Jhansi: करवट बदलते बीती पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की जेल में पहली रात, बार-बार पूछते रहे समय, नहीं आई नींद
चौदह दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने के बाद बृहस्पतिवार को पूर्व विधायक दीपनारायण यादव की पहली रात जिला कारागार की बाहरी सेल में करवट बदलते बीती। जेल सूत्रों के मुताबिक दोपहर में जेल के अंदर आने के बाद करीब एक घंटे तक कागजी औपचारिकताएं पूरी हुईं। इसके बाद उनको बाहरी सेल में ले जाया गया। इसी सेल में जेल में पहले दिन आने वाले बंदियों को रखा जाता है। जागते रहे पूर्व विधायक सुरक्षा के लिहाज से पूर्व विधायक को अलग ब्लॉक में रखा गया। यहां भी पूर्व विधायक को किसी से मिलने नहीं दिया गया। रात में सोने के लिए उनको सेल में भेज दिया गया। जेल के अंदर पूरी रात पूर्व विधायक जागते रहे। उनको नींद नहीं आई। सुरक्षा में तैनात पहरी से बार-बार समय पूछते रहे। उनको दो कंबल दिए गए थे। रात में ठंड बढ़ने पर उन्होंने अतिरिक्त कंबल भी मांगा। सुबह भी पूर्व विधायक गुमसुम रहे। जेल अफसरों के मुताबिक शुक्रवार को उनकी सेल तय कर उसमें भेज दिया जाएगा। अनिल यादव को रखा गया है अलग झांसी जेल में ही पूर्व विधायक के साथ नामजद अनिल यादव भी बंद है। उन दोनों को अलग रखा गया है। मोंठ कोतवाली के भुजौंद गांव निवासी प्रेम सिंह पालीवाल ने 20 नवंबर को पूर्व विधायक दीप नारायण, अखाड़ापुरा निवासी अनिल यादव समेत तीन के खिलाफ डकैती और रंगदारी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
#CityStates #Jhansi #FormerMlaDeepnarayan'sFirstNightInJail #FormerMlaDeepnarayanSentToJail #FormerMlaDeepnarayan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 05:43 IST
Jhansi: करवट बदलते बीती पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह की जेल में पहली रात, बार-बार पूछते रहे समय, नहीं आई नींद #CityStates #Jhansi #FormerMlaDeepnarayan'sFirstNightInJail #FormerMlaDeepnarayanSentToJail #FormerMlaDeepnarayan #VaranasiLiveNews
