झांसी की पहली महिला ऑटो चालक का कत्ल: सुपरवाइजर की नौकरी छोड़ी...बन गईं ड्राइवर, तीन साल से थी मुकेश से दोस्ती
झांसी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी (40) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। देर-रात उसका रक्त रंजित शव सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी के पास पड़ा मिला। थोड़ी दूर पर ऑटो सड़क पर पलटी हुई थी। परिजन हत्या के साथ लूटपाट का आरोप लगा रहे हैं। पहले पुलिस इसे हादसा ठहरा रही थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरी कहानी पलट गई। अब पुलिस घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अनीता के मित्र मुकेश झा, उसके पुत्र शिवम समेत मनोज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शिवम एवं मनोज को हिरासत में लिया है। मुख्य आरोपी मुकेश की तलाश में पुलिस देर-रात तक दबिश देती रही। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है। नवाबाद थाने के तालपुरा मोहल्ला के आंबेडकर नगर निवासी अनीता ने घर की आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर ऑटो चलाना शुरू किया था।
#CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:54 IST
झांसी की पहली महिला ऑटो चालक का कत्ल: सुपरवाइजर की नौकरी छोड़ी...बन गईं ड्राइवर, तीन साल से थी मुकेश से दोस्ती #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #JhansiMurder #VaranasiLiveNews
