Jhansi: नवनिर्मित 500 बेड के अस्पताल का नहीं मिल पा रहा लाभ, 174 करोड़ से एक साल पहले तैयार हो गई थी बिल्डिंग

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की नवनिर्मित 500 बेड की बिल्डिंग में इमरजेंसी व ट्रॉमा सेंटर शुरू होने जा रहा है। दावा है कि तीन दिन में कार्यदायी संस्था से पूरी बिल्डिंग हैंडओवर कर ली जाएगी। इसके सात दिन के अंदर मरीजों का उपचार शुरू हो जाएगा। एक माह में सभी बेड पर मरीज भर्ती करने शुरू कर दिए जाएंगे। एक साल पहले हो गई थी तैयार 174 करोड़ रुपये की लागत से 500 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग एक साल पहले तैयार हो गई थी। तकनीकी खामियों के चलते ग्राउंड फ्लोर को छोड़ कोई भी तल (फ्लोर) हैंडओवर नहीं हुआ। सूत्र बताते हैं कि प्रधानाचार्य प्रो. शिव कुमार ने शुक्रवार को 10 दिन में हरसंभव प्रयास कर 500 बेड अस्पताल की बिल्डिंग शुरू करने के आदेश दिए हैं। अधीनस्थों ने सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर शुरू करने का फैसला लिया है क्योंकि यह हैंडओवर हो चुका है। अब कार्यदायी संस्था को तीन दिन में तकनीकी खामियां दूर कर पूरी बिल्डिंग हैंडओवर करने की हिदायत दी है। वहीं, दूसरी तरफ इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर शिफ्टिंग की योजना भी बना ली गई है। संभव है कि बुधवार या बृहस्पतिवार से जरूरी उपकरणों को स्थापित करना शुरू हो जाएगा। इनका यह है कहना तकनीकी खामियां दूर कर तीन दिन में बिल्डिंग हैंडओवर करने के लिए कार्यदायी संस्था को कह दिया है। इसके सात दिन के अंदर ट्रॉमा सेंटर और इमरजेंसी को शुरू करवा दिया जाएगा। पूरा प्रयास है कि एक माह के अंदर पूरी बिल्डिंग को चालू करवा दिया जाए। डॉ. सचिन माहुर, सीएमएस, मेडिकल कॉलेज 500 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग के बारे में जानकारी देतेडॉ. सचिन माहुर

#CityStates #Jhansi #JhansiMedicalCollege #NewlyConstructedBuildingOfJhansiMedical #500BedHospitalInJhansiMedicalWillSoonBeAv #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 08:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: नवनिर्मित 500 बेड के अस्पताल का नहीं मिल पा रहा लाभ, 174 करोड़ से एक साल पहले तैयार हो गई थी बिल्डिंग #CityStates #Jhansi #JhansiMedicalCollege #NewlyConstructedBuildingOfJhansiMedical #500BedHospitalInJhansiMedicalWillSoonBeAv #VaranasiLiveNews