Jhansi: प्रेमनगर में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, दो छात्र गिरफ्तार, गाजियाबाद पुलिस ने की कार्रवाई

प्रेमनगर में साइबर जालसाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने बब्बू डेरा खोड़न डेरा निवासी बीएससी छात्र यश यादव एवं उसके दोस्त शिवम अहिरवार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन मोबाइल, दो सिमकार्ड, छह एटीएम, आधार और पैन कार्ड बरामद हुए हैं। उन लोगों ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के साथ ठगी की बात कुबूल की। पिछले माह मुरादनगर निवासी सोमेंद्र प्रताप से ऑनलाइन टॉस्क के नाम पर 6.50 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस को प्रेमनगर निवासी यश और शिवम अहिरवार का पता चला। सुराग लगाते हुए पुलिस रविवार को झांसी आ पहुंची। दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। यश ने बताया कि वह बीएससी की पढ़ाई के साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी में एजेंट है। अपने दोस्त शिवम की मदद से ठगों को बैंक खाते उपलब्ध कराने के साथ ही टेलिग्राम के जरिये ठगी करता है। साइबर ठगी की धनराशि यश यादव बैंक खाते से निकालकर 15 प्रतिशत कमीशन शिवम को देता था। उसने बताया कि उन दोनों ने मिलकर अहमदाबाद में दो, पूणे में एक, नासिक देहात में एक, जबलपुर में एक, तमिलनाडु में छह समेत करीब डेढ़ दर्जन लोगों को अपना शिकार बनाया। एडीसीपी अपराध पीयूष सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।

#CityStates #Jhansi #CyberGangBustedInPremnagar #TwoStudentsArrestedInJhansi #GhaziabadPoliceTookAction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 05:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: प्रेमनगर में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, दो छात्र गिरफ्तार, गाजियाबाद पुलिस ने की कार्रवाई #CityStates #Jhansi #CyberGangBustedInPremnagar #TwoStudentsArrestedInJhansi #GhaziabadPoliceTookAction #VaranasiLiveNews