Jhansi: सीजीएसटी अधीक्षक का नेटवर्क खंगाल रही सीबीआई, जल्द होगी कार्रवाई

रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार सीजीएसटी की डिप्टी कमिश्नर प्रभा भंडारी व दो अधीक्षकाें से सीबीआई पूछताछ कर रही है। इस मामले में सीबीआई अब सीजीएसटी के अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी के नेटवर्क को खंगाल रही है। प्रापर्टी डीलिंग के अलावा कई फर्मों में पार्टनरशिप को लेकर मिले सुराग के बाद अब अनिल के उच्चाधिकारियों से संपर्क एवं सफेदपोशों का पता लगाया जा रहा है। व्यापारियों को राहत देने के नाम पर घूसखोरी का खेल उजागर होने के बाद सीबीआई हर बिंदु पर छानबीन कर रही है। अधीक्षक अनिल तिवारी का झांसी में लंबे समय तक नियुक्त रहना और अफसरों से खासा तालमेल रखकर सरकार को राजस्व क्षति पहुंचाने के मामले में सीबीआई जांच कर रही है। सूत्रों की माने तो अधीक्षक ने करोड़ों रुपये की संपत्ति झांसी के अलावा बाहरी प्रदेशों में खपा रखी है। प्रापर्टी डीलिंग से लेकर कई फर्मों में अधीक्षक अनिल तिवारी सीधे तौर पर न जुड़कर नाते-रिश्तेदार के अलावा अन्य परिचितों के नाम से जुड़े हुए हैं।

#CityStates #Jhansi #CbiActionAgainstCgstSuperintendentJhansi #JhansiCgst #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 07:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: सीजीएसटी अधीक्षक का नेटवर्क खंगाल रही सीबीआई, जल्द होगी कार्रवाई #CityStates #Jhansi #CbiActionAgainstCgstSuperintendentJhansi #JhansiCgst #VaranasiLiveNews