UP: 23 करोड़ के टैक्स को 1.50 करोड़ करने में डील, सरकारी पैसों से दी थीं लग्जरी कारें; घूसखोर अफसरों पर खुलासा

झांसी में रिश्वतखोरी मामले के भंडाफोड़ होने के बाद सीजीएसटी विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया गया। झांसी डिविजन निवारक दस्ते में अनिल तिवारी एवं अजय शर्मा के साथ तैनात निरीक्षक प्रशांत विश्वकर्मा को यहां से हटाकर कानपुर शाखा की रिव्यू ब्रांच में भेज दिया गया। यह साइड पोस्टिंग मानी जाती है। निरीक्षक नरेंद्र को हटाकर कानपुर मंडल भेज दिया गया। यहां से दोनों को हटाए जाने के बाद से सीजीएसटी विभाग में खलबली मची है। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क के संयुक्त आयुक्त प्रमोद श्योराण की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया। वहीं, अन्य निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। झांसी मंडल रेंज प्रथम में तैनात अधीक्षक रामशरण गुप्ता को यहां से हटाकर ललितपुर मंडल, आशीष कुमार अवस्थी को रेंज-2 से हटाकर सीपीसी मंडल, सतीश कुमार-प्रथम को रेंज तृतीय से झांसी मंडल, साक्षी पतसरिया को रेंज द्वितीय से रेंज-तृतीय एवं ललितपुर मंडल, आनंद शुक्ला को उरई मंडल से उरई रेंज, अमित कुमार शर्मा को केंद्रीय निवारक शाखा से मंडलीय निवारक मंडल, झांसी भेजा गया। कानपुर मंडल से राजेश सिंह देवाल एवं हिमांशु श्रीवास्तव को भी हटा दिया गया है।

#CityStates #Jhansi #UttarPradesh #CbiRaid #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 13:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: 23 करोड़ के टैक्स को 1.50 करोड़ करने में डील, सरकारी पैसों से दी थीं लग्जरी कारें; घूसखोर अफसरों पर खुलासा #CityStates #Jhansi #UttarPradesh #CbiRaid #VaranasiLiveNews