Jhansi: पहली महिला ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी की पहली महिला ऑटो चालक अनीता चौधरी (40) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। देर-रात उसका शव सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी के पास पड़ा मिला। कुछ दूर पर उसकी ऑटो सड़क पर पलटी मिली। परिजन लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। नवाबाद थाना के तालपुरा मोहल्ला निवासी आंबेडकर नगर निवासी अनीता ने अपने पति की बीमारी के बाद बच्चों के पालन पोषण के लिए ऑटो चलाना शुरू किया था। झांसी की वह पहली महिला थी, जो ऑटो चलाती थी। रविवार रात करीब 9:30 बजे वह घर से ऑटो लेकर निकली थी। देर रात उसका शव सुकुवां-ढुकुवां कॉलोनी के पास पड़ा मिला। सूचना मिलने पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर ऑटो पलटी हुई थी। अनीता के सिर में चोट के निशान थे। परिजनों का कहना है कि उसके शरीर से मंगलसूत्र, कान-नाक के गहने, पायल समेत मोबाइल गायब है। परिजन लूटपाट के बाद हत्या का आरोप लगा रहे हैंं। परिजनों ने दो युवकों पर शक जताया है। उधर, शव मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। सीओ लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि परिजनों ने आरोप लगाया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर उसकी मौत की सही वजह मालूम चल सकेगी।

#CityStates #Jhansi #FirstWomanAutoDriverDies #WomanDriverMurderedInJhansi #JhansiCrimeNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: पहली महिला ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप #CityStates #Jhansi #FirstWomanAutoDriverDies #WomanDriverMurderedInJhansi #JhansiCrimeNews #VaranasiLiveNews