Jhansi: हंसारी विद्युत भंडार के सहायक अभियंता निलंबित, निलंबन के दौरान बांदा कार्यालय से रहेंगे संबद्ध

हंसारी स्थित विद्युत भंडार से स्क्रैप के साथ लोड किए गए कॉपर तार के मामले में मुख्यालय ने सहायक अभियंता भगवती प्रसाद को निलंबित कर दिया है। उन्हें बांदा कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। स्टोर प्रभारी पहले ही निलंबित किया जा चुका है। दो दिन पहले चार के खिलाफ पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया था। 2 जनवरी को हंसारी स्थित दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के गोदाम से स्क्रैप के साथ तीन क्विंटल 65 किलोग्राम कॉपर तोर लोड करना पाया गया था। अधिकारियों ने इसे मौके पर पकड़ा था। इस मामले में मुख्य अभियंता केपी खान ने उसी दिन भंडार प्रभारी हेमराज को निलंबित कर दिया था। 4 जनवरी को सहायक अभियंता भंडार प्रभारी समेत दो अन्य के खिलाफ प्रेमनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी। सोमवार को एमडी नीतीश कुमार ने आदेश जारी करते हुए सहायक अभियंता भगवती प्रसाद को निलंबित कर दिया।

#CityStates #Jhansi #AssistantEngineerOfPowerStoreSuspended #JhansiElectricityDepartmentAction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi: हंसारी विद्युत भंडार के सहायक अभियंता निलंबित, निलंबन के दौरान बांदा कार्यालय से रहेंगे संबद्ध #CityStates #Jhansi #AssistantEngineerOfPowerStoreSuspended #JhansiElectricityDepartmentAction #VaranasiLiveNews