Jhansi: नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने में 12 महिलाओं समेत 28 नामजद, सरकारी जमीन का कर दिया बैनामा
नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर बैनामा करने के आरोप में कोतवाली में 12 महिलाओं समेत 28 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। नगर निगम में तैनात लेखपाल राजीव राजपूत ने तहरीर के जरिये पुलिस को बताया कि झांसी खास मौजा स्थित भूमि संख्या 1370 का बंदोबस्ती क्षेत्रफल 20.95 एकड़ (8.475 हेक्टेयर) है। यह नंबर मिलजुमला है। यह जमींदारों, भूमिधर एवं टौरिया के रकबे में बंटी नहीं है, इसमें 3.286 हेक्टेयर नगर निगम को दुरुस्ती कागजात से मिले थे। इसके खिलाफ मेवातीपुरा निवासी मो. आजम ने सिविल जज कोर्ट में वाद दाखिल कर दिया था। कोर्ट ने सिर्फ इस जमीन के लिए 9 मार्च 2021 को स्टे दे दिया था। निगम ने यहां बोर्ड लगा दिया। इसके बावजूद भूमि संख्या 1370 की खरीद-फरोख्त का खेल शुरू हो गया। यहां कब्जा कर मुंहमांगी कीमत पर बेच डाला। कई जुजभाग ऐसे सामने आए, जिनके कई-कई बैनामे हुए। जमीन की खरीद-फरोख्त की शिकायत नगर आयुक्त आकांक्षा राणा से हुई। इसके बाद सत्यापन शुरू कराया गया, इसमें खेल का भंडाफोड़ हुआ। पुलिस ने छानबीन के बाद 28 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के मुताबिक मामले की विवेचना आंरभ कराई गई है। इनके खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी डडियापुरा शांति भवन निवासी शायना परवीन, मवई निवासी कली देवी, अंदर ओरछा गेट निवासी फरीदा खान, अंदर ओरछा गेट निवासी नाजमीन बानो, पुरानी पसरठ निवासी शेख मुहम्मद, उनाव गेट बाहर निवासी राजू साहू, नई बस्ती निवासी विनय कुशवाहा, बाहर उनाव गेट निवासी बलदेव कुशवाहा, बाहर उनाव गेट निवासी प्रेमचंद, अंदर सैंयर गेट निवासी कपिल पटेल, केशवपुर निवासी घनश्याम दास, बल्लमपुर रोड निवासी सुरेंद्र कुमार, तरीघर खुर्द निवासी रानी, बूढ़ा निवासी राम सिंह, बूढ़ा निवासी हीरा देवी, नगरिया कुआं निवासी पिस्ता देवी, सिमरा निवासी सखी साहू, उनाव गेट निवासी कौशा, भांडेरी गेट निवासी लखन कुशवाहा, राजा कुशवाहा, हरि कुशवाहा, उदय सिंह, कुंती, उनाव गेट निवासी कौशा, काजयाना निवासी रहमत बानो, उनाव गेट निवासी भूरे, तिलयानी निवासी सुनील साहू, अली गोल निवासी वकील मोहसिन का नाम शामिल है। नाबालिग के नाम से भी बेच दी जमीन सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने के बाद जमकर खरीद-फरोख्त का खेल हुआ। नगर आयुक्त के निर्देश के बाद जब जांच टीम ने सत्यापन के लिए तहसील से बैनामों को खंगाले तब उसमें कई चौंकाने वाली बात मालूम चली। इस खेल में नाबालिग तक को शामिल किया गया था। उसके नाम से भी जमीन की खरीद-बिक्री हुई। लाल स्कूल के पास, नई बस्ती झांसी के एक नाबालिग जिसकी उम्र 15 वर्ष दर्ज की गई है, उसके जरिये कल्लू राम कुशवाहा पुत्र लच्छू राम के नाम जमीन चढ़ाई गई। यह खेल पिछले कई साल से चल रहा है। नामजद लोगों से सैकड़ों लोग जमीन खरीद चुके हैं। यहां अब कई मकान भी बन चुके हैं। जमीन कब्जाने वालों को नगर निगम ने दिए मकान नंबर सत्यापन के दौरान यह बात भी सामने आई कि नगर निगम की जिस जमीन को कब्जा करके बेचा गया, बाद में उसके लिए नगर निगम से मकान नंबर भी आवंटित करा लिए गए थे। इस पूरे खेल में निगमकर्मियों की मिलीभगत सामने आई है। सत्यापन के दौरान यह बात सामने आई कि बैनामे के बाद वहां घर बनाए गए। इनके निगम से नंबर भी आवंटित हुए। दर्जनों बैनामों में मकान नंबर का भी उल्लेख किया गया है।
#CityStates #Jhansi #OccupationOfJhansiMunicipalCorporationLand #JhansiMunicipalCorporationAction #JhansiLandMafia #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 06:55 IST
Jhansi: नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने में 12 महिलाओं समेत 28 नामजद, सरकारी जमीन का कर दिया बैनामा #CityStates #Jhansi #OccupationOfJhansiMunicipalCorporationLand #JhansiMunicipalCorporationAction #JhansiLandMafia #VaranasiLiveNews
