Jhansi: होटल क्राउन में जुआ खेलते पकड़े गए 17 जुआरी, भाग निकला मालिक, 7.11 लाख रुपये समेत 18 मोबाइल बरामद
शनिवार देर-शाम सीपरी बाजार पुलिस ने होटल द क्राउन में छापा मारकर 17 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 7.11 लाख रुपये समेत 18 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस को देख होटल मालिक वहां से भाग निकला। पुलिस उसे तलाशने में जुटी है। उधर, होटल से सभी जुआरियों को पकड़कर थाने लाई। अधिकांश जुआरी दतिया से झांसी सिर्फ जुआ खेलने आते थे। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके चालान कर दिया गया। शिवपुरी रोड स्थित होटल द क्राउन पर बड़े पैमाने पर जुआ होने की सूचना पर देर-शाम करीब आठ बजे भारी संख्या में पुलिस बल होटल जा पहुंचा। पुलिस को देख वहां खलबली मच गई। पुलिस तुरंत दूसरे फ्लोर पर स्थित कमरा नम्बर-103 में पहुंची। यहां अंदर डेढ़ दर्जन से अधिक युवक मौजूद थे। पुलिस को देख उनके बीच भगदड़ मच गई। पुलिस ने होटल को चारों ओर से घेर रखा था। इस वजह से होटल के कमरे से निकलकर कोई नहीं भाग सका। पुलिस ने यहां से कुल 17 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इन लोगों ने अपने नाम सचिन शर्मा, शेर सिंह, जबर यादव, धीरेंद्र शर्मा, पवन चौरसिया, संतोष कुशवाहा, पवन यादव, हरदेश यादव, अरुन यादव, अंकित शर्मा, राजेंद्र पाल, हरिदास सोनी, शैलेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव सभी निवासी दतिया एवं बालाजी नगर निवासी सौरभ यादव एवं जफर निवासी जालौन को पकड़ा लिया जबकि होटल कारोबारी नई बस्ती निवासी विजय यादव फरार हो गया। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि आरोपी कारोबारी की तलाश की जा रही है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा, निखिल कुमार, चंदन सरोज, दिलीप पांडेय, अनुराग शर्मा समेत अन्य शामिल रहे। आईजी को सीयूजी नंबर पर मिली थी गुप्त सूचना बड़े होटल में जुआ खिलवाए जाने की सूचना आईजी आकाश कुलहरि को उनके सीयूजी नंबर पर मिली थी। उस समय आईजी लखनऊ में थे। उन्होंने सीधे वहां से ही पूरे आपरेशन की कमान संभाली। आईजी ने सीपरी बाजार निरीक्षक की अगुवाई में टीम गठित करते हुए तुरंत होटल पहुंचकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सीधे आईजी की ओर से जुआ होने की सूचना देने पर मातहतों के पसीने छूट गए। आनन-फानन में पुलिस टीम होटल जा पहुंची। आईजी इस ऑपरेशन की निगरानी खुद कर रहे, इस वजह से पुलिस ने बिना कोई चूक किए यहां से सभी 17 जुआरियों को पकड़ लिया। जुआ एवं सट्टे एवं अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ कठोर अभियान शुरू किया गया है। जहां से भी सूचना मिलेगी, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इन तीनों अपराधों के खिलाफ झांसी, ललितपुर एवं जालौन में अभियान चलाया जा रहा है। आकाश कुलहरि, आईजी
#CityStates #Jhansi #PoliceRaidHotelCrown #GamblersArrestedFromHotelCrown #JhansiCrime #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 07:30 IST
Jhansi: होटल क्राउन में जुआ खेलते पकड़े गए 17 जुआरी, भाग निकला मालिक, 7.11 लाख रुपये समेत 18 मोबाइल बरामद #CityStates #Jhansi #PoliceRaidHotelCrown #GamblersArrestedFromHotelCrown #JhansiCrime #VaranasiLiveNews
