Jhalawar News: शादी का झांसा देकर की थी ठगी, छह माह से फरार इनामी महिला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार
झालावाड़ में शादी का झांसा देकर कुंवारे युवकों से ठगी करने के मामले में झालरापाटन पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने छह माह से फरार इनामी महिला आरोपी को उत्तर प्रदेश के नोएडा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी लगातार ठिकाने बदल रही थी। विशेष टीम ने की कार्रवाई झालरापाटन सीआई अलका के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता के आधार पर कार्रवाई करते हुए महिला आरोपी पूजा को नोएडा से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पूजा पुत्री स्वर्गीय सुरेश पासवान दुसाद, उम्र 29 वर्ष, निवासी गझंडी थाना झुमरी तलैया जिला कोडरमा झारखंड, हाल निवासी रणछोड़ मंदिर के पास गिंदोर थाना झालरापाटन जिला झालावाड़ के रूप में हुई है। छह माह पहले रुपये लेकर हुई थी फरार पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 19 जून 2025 को फरियादी विकास गोयल पुत्र ओमप्रकाश महाजन निवासी मामा-भांजा चौराहा, झालावाड़ ने थाना कोतवाली झालावाड़ में प्रार्थना पत्र पेश किया था। इसमें बताया गया कि उसके भाई विशाल गोयल को शादी का झूठा झांसा देकर आरोपी पीयूष जैन, रीमा जैन और पूजा जैन ने साढ़े चार लाख रुपये हड़प लिए और मौके से फरार हो गए। यह भी पढ़ें-सऊदी अरब में मौत:एक माह बाद भी वतन नहीं लौटा रमेश का शव; HC ने केंद्र, राज्य सरकार और दूतावास को थमाया नोटिस पहले हो चुकी है एक आरोपी की गिरफ्तारी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पीयूष जैन को 7 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद प्रकरण की अन्य आरोपी रीमा जैन और पूजा जैन फरार हो गई थीं। दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अलग-अलग स्थानों पर रह रही थीं। तकनीकी सहायता से पकड़ी गई महिला आरोपी पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश जारी रखते हुए तकनीकी सहायता के जरिए पूजा की लोकेशन ट्रेस की। इसके बाद उसे नोएडा से गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है।
#CityStates #Crime #Jhalawar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:17 IST
Jhalawar News: शादी का झांसा देकर की थी ठगी, छह माह से फरार इनामी महिला आरोपी नोएडा से गिरफ्तार #CityStates #Crime #Jhalawar #Rajasthan #VaranasiLiveNews
