Panipat News: ट्रेन की चपेट में आने से झज्जर जिला के युवक की मौत

पानीपत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार रात करीब साढ़े 11 ट्रेन की चपेट में आने से झज्जर जिला के खरहार गांव के गोविंदा (24) की मौत हो गई। । पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया और बयान दर्ज कर लिए हैं। ये जानकारी जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह नेदी बताया कि बुधवार रात करीब साढे ग्यारह बजे जीआरपी टीम को एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने की सूचना मिली थी। टीम ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवक को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की पहचान गोविंदा (24) निवासी खरहार गांव झज्जर के रूम में हुई। मृतक परिजनों ने बताया कि गोविंदा शीशे का काम करता था और काम से 22 दिसंबर से घर से निकला था संवाद

#JhajjarDistrictYouthDiesAfterBeingHitByATrain #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 01:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ट्रेन की चपेट में आने से झज्जर जिला के युवक की मौत #JhajjarDistrictYouthDiesAfterBeingHitByATrain #VaranasiLiveNews