Hamirpur (Himachal) News: नवलाख के राधा कृष्ण और शनि मंदिर से आभूषण और नकदी चोरी
भरेड़ी (हमीरपुर)। उपमंडल भोरंज के तहत ग्राम पंचायत अमरोह स्थित राधा कृष्ण मंदिर नवलाख में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। चोरों ने मंदिर के स्टोर का ताला तोड़कर ट्रंक में रखे चांदी के गहने और लगभग 10 से 15 हजार रुपये की नकदी चुरा ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।रोजाना की तरह सोमवार सुबह करीब 4:00 बजे पुजारी और मंदिर कमेटी के प्रधान कमलेश कुमार मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शनि मंदिर का दानपात्र, राधा कृष्ण मंदिर का दानपात्र और मंदिर के स्टोर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने स्टोर में रखे एक ट्रंक को भी तोड़ डाला है। जांच करने पर पता चला कि ट्रंक में रखे चांदी के गहने और नकदी गायब है।ग्राम पंचायत अमरोह के उपप्रधान योग राज ने बताया कि जन्माष्टमी के बाद से मंदिर के दानपात्र और ट्रंक को खोला नहीं गया था। इसमें हजारों रुपये जमा थे। मामले की सूचना तुरंत भोरंज थाना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। एसपी बलवीर सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है। चोरों को पकड़ने के लिए गहन छानबीन शुरू कर दी गई है।
#HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:37 IST
Hamirpur (Himachal) News: नवलाख के राधा कृष्ण और शनि मंदिर से आभूषण और नकदी चोरी #HamirpurNews #TodayHamirpurNews #HamairpurHindiNews #VaranasiLiveNews
