Hapur News: मकान से गहने और नकदी चोरी, दी शिकायत
सिंभावली। क्षेत्र के गांव वैठ निवासी खलीक अहमद ने थाने में तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि वह परिजनों के साथ रिश्तेदारी में गए हुए थे। 29 दिसंबर को उनके भतीजे जावेद ने फोन कर उन्हें घर में चोरी होने के बारे में जानकारी दी। सूचना मिलने पर वह परिजनों के साथ गांव लौटे। पीड़ित ने बताया कि घर में घुसकर चोरों ने 50 हजार रुपये की नकदी, सोने-चांदी के गहने व अन्य सामान चोरी कर लिया। इसके अलावा चोरों ने घर में रखे काफी सामान को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़ित ने तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। थाना पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच हो रही है। जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
#JewelleryAndCashStolenFromHouse #ComplaintLodged #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:45 IST
Hapur News: मकान से गहने और नकदी चोरी, दी शिकायत #JewelleryAndCashStolenFromHouse #ComplaintLodged #VaranasiLiveNews
