Gurugram News: खड़ी गाड़ी से टकराई जीप, सुरक्षाकर्मी घायल

मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस के किया हवाले संवाद न्यूज एजेंसीगुरुग्राम। सेक्टर-34 स्थित एक कंपनी के बाहर बुधवार की दोपहर एक तेज रफ्तार जीप ने एक गाड़ी में टक्कर मार दी। जीप की टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी आगे खड़ी स्कूटी से टकरा गई। इस हादसे में सुरक्षाकर्मी को भी चोट आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने जीप चालक को पुलिस को सौंप दिया। गाड़ी मालिक की शिकायत पर सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है। रमेश कुमार ने दी शिकायत में बताया कि वह एक निजी कंपनी कार्यरत हैं। उन्होंने कार कंपनी के बाहर खड़ी की थी। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे एक जीप के चालक ने तेज गति में आकर गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी के आगे खड़े सुरक्षाकर्मी भरत चंद और एक स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में गार्ड भरत चंद को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तुरंत सेक्टर-51 स्थित निजी अस्पताल में लेकर गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जीप चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित रमेश कुमार और अन्य कर्मचारियों ने आरोपी चालक और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सदर थाने पहुंचाया। पुलिस ने रमेश कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने और चोट पहुंचाने की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संजय ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद जीप चालक रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षाकर्मी अभी उपचाराधीन है।

#JeepCollidesWithParkedVehicle #SecurityPersonnelInjured #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: खड़ी गाड़ी से टकराई जीप, सुरक्षाकर्मी घायल #JeepCollidesWithParkedVehicle #SecurityPersonnelInjured #VaranasiLiveNews