Civic Polls: विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर पर नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप, जेडीएस ने वापस ली शिकायत

महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज है। इसे लेकिन कई विपक्षी पार्टियों ने महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर पर गड़बड़ियों के आरोप लगाए हैं। वहीं जनता दल सेक्युलर ने कोलाबा इलाके में नामांकन प्रक्रिया में कथित तौर पर होने वाली गड़बड़ियों के शिकायत को वापस ले लिया। लेकिन पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ ने कहा कि वह नार्वेकर के खिलाफ अपनी शिकायत को जारी रखेंगे। राठौड़ ने कहा कि जेडीएस पीछे जरूर हटी है लेकिन हार नहीं मानी है। राज्य चुनाव आयोग के पास उनकी शिकायत अभी भी है, जिसे वह एक तार्किक अंजाम तक पहुंचाना चाहते हैं। कई विपक्षी पार्टियों ने नार्वेकर पर चुनावों के लिए लागू आचार संहिता का उल्लंघन करने, नामांकन प्रक्रिया में दखल देने और प्रक्रिया से जुड़े सीसीटीव फुटेज से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। भाजपा विधायक नार्वेकर ने सभी आरोपों को खारिज किया दक्षिण मुंबई के कोलाबा से भाजपा विधायक नार्वेकर ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। नार्वेकर ने कहा जाडीएस ने 15 जनवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए अपने तीन उम्मीदवारों में से दो के नामांकन पेपर स्वीकार होने के बाद अपनी शिकायत वापस ले ली। आगे उन्होंने कहा कि पार्टी को नांमांकन के बारे में जानकारी के बिना ही शिकायत दर्ज करा दी थी। पूर्व सांसद हरिभाऊ राठौड़ ने की नीजि शिकायत पर जांच की मांग पूर्व सांसद राठौड़ ने दावा किया था कि उन्होंने नार्वेकर के खिलाफ एक नीजि शिकायत की है। वे अपनी इस शिकायत पर जांच की चुनाव आयोग से जांच की मांग कर रहे हैं। इस पर नार्वेकर ने कहा जो भी शिकायत दर्ज की जाएगी, संबंधित अधिकारी उसकी जांच करेंगे। क्या है कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र में नामांकन का विवाद यह विवाद कोलाबा निर्वाचन क्षेत्र के वार्ड 225, 226 और 227 से संबंधित है, जहां नार्वेकर के रिश्तेदार चुनाव लड़ रहे हैं। इसमें उनके भाई मकरंद नार्वेकर, बहन गौरी शिवलकर और भाभी हर्षिता शिवलकर शामिल हैं। कुछ उम्मीदवारों ने आरोप लगाया था कि अध्यक्ष के रिश्तेदारों का निर्विरोध चुनाव सुनिश्चित करने के लिए उन्हें नामांकन करने से रोका गया। राठौड़ ने पहले आरोप लगाया था कि जब वह अपने बेटे के नामांकन के लिए उसके साथ गए थे, तो नार्वेकर ने उनके मौजूद रहने का विरोध किया था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नार्वेकर 30 दिसंबर को शाम 5 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस में रहे और अधिकारियों को नामांकन दस्तावेजों की प्रक्रिया को धीरे करने का निर्देश दिया।

#IndiaNews #National #MaharashtraElections #Bmc #RahulNarvekar #BmcElection2026 #JanataDalSecular #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 13:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Civic Polls: विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर पर नामांकन प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप, जेडीएस ने वापस ली शिकायत #IndiaNews #National #MaharashtraElections #Bmc #RahulNarvekar #BmcElection2026 #JanataDalSecular #VaranasiLiveNews