Javed Akhtar: दिलजीत दोसांझ विवाद पर आखिर यह क्या बोल गए जावेद अख्तर, कहा- हिंदुस्तानियों का ही पैसा...'

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' के लिए खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्होंने फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ काम किया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तानी के कलाकारों पर भारतीयों का गुस्सा फूटा हुआ है। इसी कारण दिलजीत का जमकरविरोध हो रहा है। अब इस मामले पर गीतकार जावेद अख्तर ने टिप्पणी करते हुए एक्टर का समर्थन किया है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। जावेद अख्तर ने दिलजीत दोसांझ का किया समर्थन गीतकार जावेद अख्तर हाल ही में एनडीटीवी के साथ बातचीत में शामिल हुए। इस दौरान जब उनसे बताया कि फिल्ममेकर्स के अनुसारदिलजीत दोसांझ की 'सरदारजी 3' की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले ही होगई थी। इसके पर गीतकार ने कहा, अब क्या करे बेचारा, फिल्म पहले शूट हो गई थी। उसको पता तो नहीं था कि ऐसा होगा। इसमें पाकिस्तानी आदमी का पैसा तो नहीं डूबेगा, हिंदुस्तानियों का ही पैसा डूबेगा। तो फिर क्या फायदा। यह खबर भी पढ़ें:Shefali Jariwala Death:जीवन जीने का समय आ गया है, शेफाली के इस पोस्ट ने किया हैरान, यूजर बोले- जिंदगी का… सेंसर बोर्ड को थोड़ी नरमी बरतनी चाहिए आगे बातचीत में उन्होंने कहा, उसे पहले पता होता यह होने वाला है, तो वो थोड़ी ना लेता पाकिस्तानी एक्ट्रेस को। मुझे लगता है कि सरकार और सेंसर बोर्ड को इस स्थिति को थोड़ी सहानुभूति के साथ देखना चाहिए और कहना चाहिए कि ऐसा दोबारा मत करो। चूंकि आपने यह फिल्म पहले बनाई है, तो इसे रिलीज करो। लेकिन ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। फिल्म के बारे में अमर हुंदाल के निर्देशन में बनी सरदार जी 3 को भारत में रिलीज नहीं किया गया। यह फिल्म 27 जून को इंटरनेशनल सिनेमाघरों में रिलीज की गई। विवादों के मद्देनजर रखते हुए फिल्ममेकर्स ने इसे भारत में ना रिलीज करने काफैसला किया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा हानिया आमिर, नीरू बाजवा भी शामिल हैं।

#Entertainment #National #JavedAkhtar #DiljitDosanjh #SardaarJi3Controversy #DiljitDosanjhMovies #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 14:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Javed Akhtar: दिलजीत दोसांझ विवाद पर आखिर यह क्या बोल गए जावेद अख्तर, कहा- हिंदुस्तानियों का ही पैसा...' #Entertainment #National #JavedAkhtar #DiljitDosanjh #SardaarJi3Controversy #DiljitDosanjhMovies #VaranasiLiveNews