Punjab: जतिंदर कौर बनीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की ऑनरेरी एंबेसडर

पंजाब की प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता जतिंदर कौर को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की ऑनरेरी एंबेसडर नियुक्त किया गया है।यह एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जो भारत को विशेष रूप से पंजाबी समुदाय को वैश्विक मानवाधिकार मंच पर मजबूती से स्थापित करता है। इस भूमिका में वह अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारतीय प्रवासी समुदाय के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए अपनी आवाज उठाएंगी, जिसमें पंजाबी समुदाय पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। न्याय के लिए लंबे समय से समर्पित आवाज रहीं जतिंदर कौर ने विदेशों में रहने वाले भारतीयों के अधिकारों, किसानों के कल्याण, नशीली दवाओं की रोकथाम और नीतिगत सुधारों जैसे मुद्दों पर लगातार काम किया है। उन्होंने भारत और विदेश में अधिकारियों और संस्थानों के साथ सक्रिय संपर्क स्थापित किए हैं। वह विदेशों में रहने वाले पंजाबियों से संबंधित मुद्दों पर भी कई वर्षों से सक्रिय रही हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी निरंतर वकालत और प्रतिबद्धता के लिए बहुत सम्मान प्राप्त हुआ है।पंजाबी जतिंदर कौर ने कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे संकल्प को और मजबूत करती है।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीयों विशेषकर पंजाबियों, किसानों और वैश्विक भारतीय समुदाय की आवाज उठाऊंगी और यह सुनिश्चित करूंगी कि उनके मुद्दों पर विश्व मंचों पर उचित ध्यान दिया जाए। जतिंदर कौर की नियुक्ति को एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जो पंजाब से उभरने वाले जमीनी स्तर के नेतृत्व के वैश्विक प्रभाव को प्रदर्शित करती है और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार विमर्श में भारत की आवाज को और मजबूत करती है।

#CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab: जतिंदर कौर बनीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग की ऑनरेरी एंबेसडर #CityStates #Jalandhar #Chandigarh-punjab #VaranasiLiveNews