Rohtak News: जतिन सैनी के शतक से सुगनी एकादश जीता
रोहतक। विश्वकर्मा क्रिकेट मैदान में खेले गए मैच में सुगनी देवी क्रिकेट फाउंडेशन एकादश ने बाबा श्याम क्रिकेट अकादमी एकादश को सात विकेट से हराया। जतिन सैनी ने ताबड़तोड बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए व मैन ऑफ द मैच चुने गए। पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबा श्याम एकादश ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 243 रन बनाए। बाबा एकादश की ओर से मयंक ने 62, यश ने 51 व निश्चल ने 36 रन बनाए। सुगनी देवी एकादश की ओर से आशीर्वाद ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुगनी देवी एकादश की ओर से जतिन सैनी व कार्तिक नायक ने ताबड़तोड बल्लेबाजी की और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जतिन सैनी ने 79 गेंदों पर 18 चौके व एक छक्के की मदद से 105 रन बनाए। वहीं, कार्तिक ने 63 गेंदों पर 84 रन बनाए। बाबा एकादश की ओर से उदय ने दो विकेट लिए। संवाद
#JatinSaini'sCenturyPoweredSugniXIToVictory. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 02:46 IST
Rohtak News: जतिन सैनी के शतक से सुगनी एकादश जीता #JatinSaini'sCenturyPoweredSugniXIToVictory. #VaranasiLiveNews
