North Korea: 'विश्व शांति को गंभीर खतरा...', उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण पर जापान ने जताई चिंता

उत्तर कोरिया ने रविवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के चीन रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही अपने पूर्वी जलक्षेत्र की ओर कई बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा कि राजधानी क्षेत्र से करीब 7:50 बजे कई मिसाइलें दागी गईं। इन मिसाइलों ने करीब 900 किलोमीटर की दूरी तय की। दक्षिण कोरिया और अमेरिका पूरी जानकारी का विश्लेषण कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ये मिसाइल प्रक्षेपण (लॉन्च) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के उन प्रस्तावों का उल्लंघन करते हैं, जो उत्तर कोरिया की किसी भी बैलिस्टिक गतिविधि पर रोक लगाते हैं। मंत्रालय ने उत्तर कोरिया से तत्काल उकसाने वाली कार्रवाई बंद करने और कोरियाई प्रायद्वीप पर शांति बहाल करने के लिए वार्ता शुरू करने का आग्रह किया। ये भी पढ़ें:वेनेजुएला सरकार में CIA एजेंट, महीनों ड्रोन से निगरानी; मादुरो को पकड़ने के लिए ट्रंप ने ऐसे बनाई रणनीति जापान के रक्षा मंत्री कोइजुमी नेजताई चिंता वहीं, जापान के रक्षा मंत्री शिंजीरो कोइजुमी ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर से कम से कम दो मिसाइल प्रक्षेपण की पुष्टि हुई है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, यह गंभीर समस्या है, जो हमारे देश, क्षेत्र और विश्व की शांति व सुरक्षा के लिए खतरा हैं। सम्मेलन से पहले हथियारों का प्रदर्शन यह उत्तर कोरिया का हाल के हफ्तों में हथियारों का ताजा प्रदर्शन है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया सत्तारूढ़ दल के आगामी सम्मेलन से पहले रक्षा क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों का प्रदर्शन या समीक्षा करना चाहता है। यह सम्मेलन पांच साल में पहली बार होने जा रही है। पर्यवेक्षक वर्कर्स पार्टी के सम्मेलन पर नजर रख रहे हैं कि क्या उत्तर कोरिया अमेरिका पर एक नई नीति तय करेगा और दोनों देशों के बीच लंबे समय से थमी हुई वार्ता फिर से शुरू करेगा। किम जोंग उन ने 2019 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ शिखर वार्ता के विफल होने के बाद अपने परमाणु हथियार भंडार को बढ़ाने पर फोकस किया है। उन्होंने रूस के साथ सहयोग बढ़ाया और चीन के साथ संबंध मजबूत किए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि किम यह सोचते हैं कि उनकी लाभकारी स्थिति बढ़ गई है, जिससे अगर ट्रंप से फिर वार्ता हुई तो वह अधिक लाभ ले सकते हैं। उत्तर कोरिया ने कांग्रेस (सत्तारूढ़ पार्टी का पांच वर्ष में होने वाला सम्मेलन) की तारीख घोषित नहीं की है। लेकिन दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने कहा कि यह संभवतः जनवरी या फरवरी में होगी। ये भी पढ़ें:उत्तरी नाइजारियों में गांव पर बंदूकधारियों ने किया हमला; 30 से ज्यादा की मौत, कई लोग अगवा दक्षिण कोरियाई नेता के चीन दौरे से पहले मिसाइल प्रक्षेपण उत्तर कोरिया ने मिसाइलों का प्रक्षेपण उस समय किया, जब दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग चीन के लिए रवाना हुए। ली की टीम ने कहा कि वह चार दिवसीय दौरे में चीन से कोरिया प्रायद्वीप पर शांति कायम करने में रचनात्मक भूमिका निभाने का आग्रह करेंगे।दक्षिण कोरिया और अमेरिका लंबे समय से चीन से आग्रह कर रहे हैं कि वह उत्तर कोरिया पर अपना प्रभाव डालकर इसे वार्ता में लौटने या अपने परमाणु कार्यक्रम को छोड़ने के लिए प्रेरित करे। हालांकि, यह सवाल बना हुआ है कि चीन अपने पड़ोसी देश पर कितना नियंत्रण रखता है। रविवार को बाद में दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण पर चर्चा के लिए आपात राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई। परिषद ने राष्ट्रपति को मिसाइल प्रक्षेपण की जानकारी और दक्षिण कोरिया के संभावित कदमों की रिपोर्ट दी। उत्तर कोरिया ने वेनेजुएला में अमेरिकी कार्रवाई की निंदा की उत्तर कोरिया ने शनिवार वेनेजुएला में अमेरिका की ओर से की गई सैन्य कार्रवाई की निंदा की। उत्तर कोरियाई विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह फिर से अपराधी और क्रूर अमेरिका का सबूत है। अमेरिकी कार्रवाई संप्रभुता के उल्लंघन का गंभीर रूप है।

#World #International #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
World International



North Korea: 'विश्व शांति को गंभीर खतरा...', उत्तर कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण पर जापान ने जताई चिंता #World #International #VaranasiLiveNews