जान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिर आईं नजर, पैपराजी से बचते नजर आए शिखर पहाड़िया; देखें वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें जान्हवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आईं। वह इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहने किसी इवेंट का हिस्सा बनी हैं। शिखर भी ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आ रहे हैं। लेकिन दोनों ने साथ में पैपराजी को पोज नहीं दिए। पैपराजी को अकेले पोज देती दिखीं जान्हवी वायरल वीडियाे में शिखर और जान्हवी एक साथ किसी फंक्शन का हिस्सा बन रहे हैं। लेकिन जहां पर पैपराजी फोटो क्लिक कर रहे हैं, वहां पर शिखर सिर्फ जान्हवी को जाने के लिए कहते हैं। वह कोने में एक जगह पर खड़े होकर जान्हवी कपूर का इंतजार करते हैं। जान्हवी भी पैपराजी को पोज देती हैं और इसके बाद आगे बढ़ जाती हैं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) ये खबर भी पढ़ें:जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर उठाए सवाल, बोलीं- अब मानवता नहीं रही; मां श्रीदेवी के निधन का किया जिक्र पिछले दिनों उड़ी थी सगाई की अफवाह पिछले दिनों भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जान्हवी कपूर और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया ट्रेडिशनल गेटअप में नजर आए। यह एक सगाई का वीडियो था। कई फैंस को लगा कि जान्हवी और शिखर ने सगाई कर ली है। लेकिन ऐसा नहीं था यह रूमर्ड कपल दीया श्रॉफ की मेहंदी सेरेमनी में शामिल हुआ था। दीया श्रॉफ, जान्हवी कपूर की करीबी दोस्त हैं। जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्में कुछ महीने पहले जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी रिलीज हुई। इसके बाद वह सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आईं। अगले साल रिलीज होने वाली एक साउथ फिल्म पेड्डी में भी जाहन्वी अभिनय करती नजर आएंगी। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ नजर आएंगी।
#Bollywood #National #JanhviKapoor #JanhviKapoorRumoredBoyfriendShikharPahariya #ShikharPahariya #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 08:23 IST
जान्हवी कपूर रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिर आईं नजर, पैपराजी से बचते नजर आए शिखर पहाड़िया; देखें वायरल वीडियो #Bollywood #National #JanhviKapoor #JanhviKapoorRumoredBoyfriendShikharPahariya #ShikharPahariya #VaranasiLiveNews
