जनकपुरी महोत्सव 2025: 45 प्रवेश द्वारों से होगा भव्य स्वागत, प्रभु श्रीराम के आगमन से पहले...यूं हो रही तैयारी

श्रीजनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति की ओर से कमला नगर में जनकपुरी महोत्सव को भव्य बनाने के लिए मिथिला नगरी में 45 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जनकपुरी आकार लेने लगी है। जनक महल के साथ प्रवेश द्वारों को आकर्षक बनाने के लिए कारीगर दिन-रात जुटे हैं। समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी महोत्सव में कमला नगर क्षेत्र के सभी मार्गों पर सुंदर सजावट के साथ भव्य एवं आकर्षक प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। जनकपुरी भ्रमण करने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खाद्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानें भी लगाई जा रही हैं। महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि जनकपुरी महोत्सव को ऐतिहासिक रूप देने के लिए समिति कोई कमी नहीं रख रही है। महोत्सव को भव्य बनाने के लिए पूरे कमला नगर में प्रभु श्रीराम और श्रद्घालुओं के स्वागत के लिए 45 प्रवेश द्वार बनाए जा रहे है। इसमें आठ बड़े इलेक्ट्रिक द्वार के साथ दो विशाल द्वार जनक महल मार्ग में तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावा पूरे कमला नगर में जगह-जगह 20 प्रवेश द्वार छोटे और 15 प्रवेश द्वार बड़े बनाए जा रहे है। सूतक लगने से दोपहर में उतारी प्रभु राम की आरती चंद्रग्रहण के कारण जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय पर प्रभु राम की प्रतिदिन शाम को होने वाली आरती रविवार को दोपहर में की गई। सभी पदाधिकारियों ने जय सियाराम के जयकारे लगाए और जनकपुरी को भव्य बनाने का संकल्प लिया। इस दौरान अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने नए पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया। नए पदाधिकारियों में मंत्री सौरभ पाठक, मंजीत सिंह यादव, राहुल तिवारी और कार्तिक सेठ को चुना गया। वहीं उप मंत्री राहुल शाक्य और आकाश गौतम को बनाया गया। इस दौरान संरक्षक राकेश मंगल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, विधि प्रकोष्ठ संयोजक दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, अनिल अग्रवाल एडवोकेट, विजय गोयल, हरीश शर्मा गुड्डू, मनीष बंसल, केके अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बीपी शाक्य, संजीव शर्मा, दिनेश, पवन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

#CityStates #Agra #JanakpuriFestival #GrandGates #CulturalFestival #RamCelebration #जनकपुरीमहोत्सव #भव्यप्रवेशद्वार #जनकपुरीसजावट #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 09:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जनकपुरी महोत्सव 2025: 45 प्रवेश द्वारों से होगा भव्य स्वागत, प्रभु श्रीराम के आगमन से पहले...यूं हो रही तैयारी #CityStates #Agra #JanakpuriFestival #GrandGates #CulturalFestival #RamCelebration #जनकपुरीमहोत्सव #भव्यप्रवेशद्वार #जनकपुरीसजावट #VaranasiLiveNews