Jammu News: छह दिन से लोअर रूप नगर में पानी की आपूर्ति नहीं
संवाद न्यूज एजेंसीदोमाना। शहर के वार्ड 66 के लोअर रूपनगर में छह दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हुई है, जिस कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी सुरेश खजुरिया, युद्धवीर सिंह, मंगलेश्वर सिंह और अमित खोसला आदि ने बताया कि जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण दर-दर भटकना पड़ रहा है। क्षेत्र में अक्सर पानी की आपूर्ति बाधित रहती है। समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों को सूचित किया गया, लेकिन आजतक कोई समाधान नहीं हुआ है। लोगों ने विभाग से क्षेत्र में जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
#Jammu #WaterProblem #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 02:41 IST
Jammu News: छह दिन से लोअर रूप नगर में पानी की आपूर्ति नहीं #Jammu #WaterProblem #VaranasiLiveNews
