Udhampur News: बीटीएसएम ने डोडा जिला इकाई घोषित की, विजय चारक अध्यक्ष बने
डोडा। भारत तिब्बत सहयोग मंच (बीटीएसएम) ने वीरवार को अपनी डोडा जिला इकाई के गठन की घोषणा की। विजय चारक को अध्यक्ष और अमरेश कोतवाल को महासचिव नियुक्त किया गया है। यह घोषणा जम्मू-कश्मीर संघ राज्य इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष और डोड ज़िले के प्रभारी कुलवीर कटल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संघ राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ. विवेक शर्मा से परामर्श के बाद की। इसके अतिरिक्त राज कुमार कोतवाल को डोड ज़िला इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुकेश, रणजीत परिहार और किशोर कुमार को सचिव और सुमित सिंह को ज़िला इकाई का प्रचार सचिव नियुक्त किया गया है।
#JammuKashmirNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 30, 2025, 21:06 IST
Udhampur News: बीटीएसएम ने डोडा जिला इकाई घोषित की, विजय चारक अध्यक्ष बने #JammuKashmirNews #VaranasiLiveNews
