Udhampur News: गोल मेला में दुकान का ताला तोड़ नकदी व सामान उड़ा ले गए चोर

उधमपुर। कड़ाके की ठंड के बीच शहर में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। शहर के व्यस्त गोल मेला क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर गल्ले में रखी नकदी सहित अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। नकदी कितनी ले गए, इसका पता नहीं चल पाया। इसके अलावा आसपास सड़क किनारे खड़ी दो रेहड़ियों के गल्ले भी खंगाले और कुछ नहीं मिलने पर उनके शीशे तोड़ डाले। सुबह लोगों से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीड़ितों ने अतिव्यस्त इलाके में इस तरह की घटना पर गहरी चिंता जताई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा। दुकान के मालिक प्रमोद कुमार उर्फ विक्की ने बताया कि शनिवार रात को वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे। सुबह आसपास के दुकानदारों ने वारदात की सूचना दी। दुकान पर पहुंचकर देखा तो ईंट से शटर का ताला तोड़ा गया था, भीतर सारा सामान बिखरा हुआ था और गल्ले में रखी सारी नगदी गायब थी। उन्होंने बताया कि कुल नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है। किरयाना आइटम के अलावा कुछ सूट वगैरह भी दुकान से चोरी होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि यह एक अतिव्यस्त इलाका है और यहां इस तरह की वारदात काफी चिंताजनक है। पुलिस प्रशासन से उनकी यही मांग है कि जल्द से जल्द चोरों को पकड़ा जाए। वहीं इस वारदात के बाद अन्य क्षेत्रवासियों में भी दहशत फैल गई है। स्थानीय दुकानदारों और लोगों का कहना है कि ठंड के मौसम में रातें लंबी होने के कारण चोर सक्रिय हो जाते हैं। ऐसे में पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से इलाके में नियमित पुलिस गश्त को बढ़ाने और बेहतर सुरक्षा इंतजाम की मांग की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है।

#JammuKashmirNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 00:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Jammu kashmir news



Udhampur News: गोल मेला में दुकान का ताला तोड़ नकदी व सामान उड़ा ले गए चोर #JammuKashmirNews #VaranasiLiveNews