Jammu: अमित शाह के SIR पर दिए बयान पर गुलाम अहमद मीर ने घेरा

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा, "वे हर राज्य में दावे करते हैं। अभी वे वहां नैरेटिव बना रहे हैं कि SIR के तहत घुसपैठियों को निकालना है। यह पहली बार नहीं है; झारखंड में चुनावों के दौरान भी उनकी भाषा यही थी, लेकिन झारखंड के लोगों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया और गठबंधन सरकार बनाई बिहार में भी उन्होंने SIR के बहाने घुसपैठियों का मुद्दा उठाया था। SIR की प्रक्रिया हुई, चुनाव हुए, और SIR के ज़रिए करोड़ों वोटरों में से सिर्फ़ 312 लोग ऐसे मिले जो सही दस्तावेज़ नहीं दे पाए, और यह नहीं कहा जा सकता कि वे घुसपैठिए हैं। इसी तरह, वे अब बंगाल में भी ऐसा ही कर रहे हैं वहां अभी फ़ाइनल रिवीजन चल रहा है। पश्चिम बंगाल बिहार नहीं है। पश्चिम बंगाल के लोग बहुत धर्मनिरपेक्ष हैं; वहां हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई के बीच बहुत भाईचारा है। पिछले 12 वर्षों से वे खुद गृह मंत्री हैं, फिर भी वे घुसपैठियों की बात कर रहे हैं। इसका मतलब है कि वे बंगाली बोलने वाले लोगों को परेशान कर रहे हैं; यह उनकी भाषा है। कल हमने यह मुद्दा उठाया था कि हर बंगाली बोलने वाला बांग्लादेशी नहीं होता।"

#CityStates #Jammu #JammuKashmirNews #JammuKashmir #JammuKashmirNewsToday #JammuAndKashmirNews #JammuAndKashmir #JammuKashmirKiNews #JammuKashmirLatestNews #JammuKashmirPoonchNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 14:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu: अमित शाह के SIR पर दिए बयान पर गुलाम अहमद मीर ने घेरा #CityStates #Jammu #JammuKashmirNews #JammuKashmir #JammuKashmirNewsToday #JammuAndKashmirNews #JammuAndKashmir #JammuKashmirKiNews #JammuKashmirLatestNews #JammuKashmirPoonchNewsToday #VaranasiLiveNews