Jammu News: दो लेखकों की किताबों का विमोचन

जम्मू। पंजाबी लेखक सभा जम्मू (पीएलएस-जे) की ओर से शनिवार को केएल सहगल ऑडिटोरियम में एक कार्यक्रम हुआ। इसमें प्रदेश के प्रसिद्ध पंजाबी व हिंदी कथा लेखक और कवि की सैरां बाहरले मुल्कां दीयां और कश्मीर के प्रसिद्ध पंजाबी लेखक आरएस राजन की आलोचना दे अंग संग नामक दो पंजाबी पुस्तकों का विमोचन किया गया। इसके अलावा असिन नामक एक नई पंजाबी पुस्तक शृंखला का प्रकाशन भी किया गया। इस अवसर पर जेएंडके कला, संस्कृति और भाषा अकादमी (जेकेएएसीएल) की सचिव हरविंदर कौर बतौर मुख्यातिथि रहीं। पूर्व अतिरिक्त सचिव डॉ. अरविंदर सिंह अमन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विमोचित पुस्तकों पर दो शोधपत्र जम्मू विश्वविद्यालय के डॉ. हरसिमरन सिंह और चरणजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत किए गए। ब्यूरो

#Jammu #Culture #BookReales #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 03:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jammu News: दो लेखकों की किताबों का विमोचन #Jammu #Culture #BookReales #VaranasiLiveNews