Champawat News: खेतीखान सड़क पर जाम लगाना हुआ आम

चंपावत। जिला मुख्यालय में सुबह शाम जगह-जगह जाम लगने से लोग परेशान हैं। बृहस्पतिवार को नगर में पार्किंग व्यवस्था के बाद भी कई जगहों पर आड़े तिरछे खडो वाहनों की वजह से जाम लग गया। यातायात पुलिस की तैनाती के बाद भी जाम लगना आम बात हो गई है। नगर के खेतीखान रोड में हर रोज बार -बार जाम लग रहा है। जाम की वजह से ग्रामीण क्षेत्राें से जरूरी कार्यों के लिए आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। यातायात प्रभारी हयात सिंह अधिकारी ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। संवाद

#JammingOnAgriculturalRoadHasBecomeCommon #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 29, 2025, 22:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Champawat News: खेतीखान सड़क पर जाम लगाना हुआ आम #JammingOnAgriculturalRoadHasBecomeCommon #VaranasiLiveNews