JMI AI Training: जामिया में छात्रों को मिलेगी एआई-साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग, 31 दिसंबर से पहले करें आवेदन
JMI: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में छात्रों को एआई और साइबर सिक्योरिटी के गुर सीखने का अवसर मिलेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप ने ऑफलाइन शॉर्ट टर्म स्किल बेस्ड कोर्स के जामिया ने शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। इस प्रोग्राम को युवाओं, महत्वाकांक्षी उद्यमियों और नौकरी चाहने वालों को आज की तेजी से बदलती अर्थव्यवस्था में सफल होने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में टेक महिंद्रा फाउंडेशन के सहयोग से स्थापित स्मार्ट एकेडमी फॉर डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड एंटरप्रेन्योरशिप कई सर्टिफिकेट कोर्स तैयार किए हैं। इन्हें छात्रों को भविष्य के लिए डिजिटल कौशल और उद्यमशीलता क्षमताओं से लैस करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन कोर्स में डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप, यूआई- यूएक्स डिजाइन, एआई डेटा विश्लेषण एंड ग्राफिक डिजाइनिंग शामिल हैं। डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। इसकी अवधि तीन माह की है और इसकी फीस 3,050 रुपये तय की गई है।
#CareerPlus #National #JamiaMilliaIslamia #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 10:13 IST
JMI AI Training: जामिया में छात्रों को मिलेगी एआई-साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग, 31 दिसंबर से पहले करें आवेदन #CareerPlus #National #JamiaMilliaIslamia #VaranasiLiveNews
