Jalore Bus Accident : पशु से बचने में अनियंत्रित हुई बस, 2 यात्रियों की मौत, 20 घायल

जालोर जिले में रविवार को एक बेहद दुखद सड़क हादसा हुआ। सांचौर से जयपुर जा रही एक निजी ट्रेवल्स की लग्जरी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 20 यात्री घायल हो गए। इनमें से पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह दुर्घटना आहोर थाना क्षेत्र के अगवरी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर हुई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, निजी ट्रेवल्स की यह बस सांचौर से जयपुर की ओर जा रही थी। जब बस अगवरी गांव के पास पहुंची, तभी अचानक सड़क पर एक पशु आ गया। पशु को बचाने के प्रयास में चालक ने बस को मोड़ा, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे खाई में जाकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और कई यात्री बस के नीचे दब गए। हादसे की सूचना मिलते ही आहोर थाना पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। बस के नीचे दबे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी और क्रेन की मदद ली गई। घायलों को एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, इस हादसे में फगलूराम विश्नोई निवासी लियादरा और उनकी पत्नी हुआ देवी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी सांचौर से अजमेर अपने बेटे से मिलने जा रहे थे। उनका बेटा अजमेर में स्टील रेलिंग का व्यवसाय करता है। लेकिन रास्ते में आहोर के पास यह दर्दनाक हादसा हो गया और दोनों की जान चली गई। हादसे में घायल 20 यात्रियों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। आहोर थाना पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण सड़क पर अचानक आए पशु को बचाने का प्रयास सामने आया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 325 पर यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने सामान्य करवा दिया।

#CityStates #Jalore #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 07:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalore Bus Accident : पशु से बचने में अनियंत्रित हुई बस, 2 यात्रियों की मौत, 20 घायल #CityStates #Jalore #Rajasthan #RajasthanNews #VaranasiLiveNews