Jalaun: खेत में तेंदुआ दिखने से गांव में दहशत, पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर, लोगों से सतर्क रहने की अपील
कोंच तहसील क्षेत्र के रवा गांव में शुक्रवार को एक खेत में तेंदुआ दिखाई देने से गांव में खलबली मच गई। खेतों की ओर तेंदुआ देखे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में तेंदुए की तलाश शुरू की। एहतियातन गांव और आसपास के इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से खेतों की ओर न जाएं, खासकर अकेले न निकलें और बच्चों को घरों के अंदर ही रखें। वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
#CityStates #Jalaun #Kanpur #UttarPradesh #JalaunNews #UpNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:55 IST
Jalaun: खेत में तेंदुआ दिखने से गांव में दहशत, पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर, लोगों से सतर्क रहने की अपील #CityStates #Jalaun #Kanpur #UttarPradesh #JalaunNews #UpNews #VaranasiLiveNews
