Jalandhar: कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, दो किलो 10 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार
कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की क्राइम ब्रांच ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में एक युवक को 2 किलो 10 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर ने बताया कि इस ऑपरेशन को डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) जयंत पुरी और एसीपी (डिटेक्टिव) अमरबीर सिंह की देखरेख में, इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह, इंचार्ज क्राइम ब्रांच के नेतृत्व में सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित गुरुद्वारा/राम मंदिर के पास एक युवक को शक के आधार पर रोका। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान साहिल उर्फ खत्तरी निवासी अर्जन नगर जालंधर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 2 किलो 10 ग्राम अफीम बरामद की गई। थाना रामा मंडी में धारा 18/61/85 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है और इस नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े फॉरवर्ड व बैकवर्ड लिंक की भी बारीकी से जांच की जा रही है।
#CityStates #Jalandhar #JalandharPolice #DrugSmuggler #Opium #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 09:23 IST
Jalandhar: कमिश्नरेट क्राइम ब्रांच की कार्रवाई, दो किलो 10 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार #CityStates #Jalandhar #JalandharPolice #DrugSmuggler #Opium #VaranasiLiveNews
