Dehradun News: यूपीसीएल को 200 करोड़ बिजली बिल भुगतान करेगा जल संस्थान
-शासन ने जल संस्थान को बिजली बिल भुगतान के लिए दी वित्तीय स्वीकृतिअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। यूपीसीएल को जल संस्थान बिजली बिलों का 200 करोड़ रुपया भुगतान करेगा। इसके लिए शासन ने सोमवार को जल संस्थान को बिल भुगतान के लिए वित्तीय स्वीकृति दे दी।अपर सचिव अपूर्वा पांडेय की ओर से मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान को इस संबंध में स्वीकृति का पत्र भेजा गया है। इसके मुताबिक, यूपीसीएल को पेयजल आपूर्ति के बिलों के भुगतान के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राविधानित धनराशि के सापेक्ष 200 करोड़ रुपये को स्वीकृति दी गई है। मुख्य महापबंधक के हस्ताक्षर और डीएम देहरादून के प्रतिहस्ताक्षरित बिल देहरादून कोषागार में प्रस्तुत करके इसी वित्तीय वर्ष में आहरित करनी होगी। स्वीकृत राशि यूपीसीएल को तत्काल उपलब्ध कराते हुए यह सुनिश्चित करना होगा कि बिजली बिलों का मिलान कर संयुक्त हस्ताक्षर कराए जाएं। आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया है कि जल संस्थान यूपीसीएल को राशि का भुगतान करेगा। यूपीसीएल से रॉयल्टी के रूप में यूजेवीएनएल को भुगतान की जाने वाली अवशेष धनराशि और इसी क्रम में यूजेवीएनएल से उत्तराखंड शासन को जमा की जाने वाली रॉयल्टी की अवशेष धनराशि उसी मात्रा में भुगतान किया जाएगा।
#JalSansthanWillPayRs200CroreElectricityBillToUPCL. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:32 IST
Dehradun News: यूपीसीएल को 200 करोड़ बिजली बिल भुगतान करेगा जल संस्थान #JalSansthanWillPayRs200CroreElectricityBillToUPCL. #VaranasiLiveNews
