Meerut News: जल निगम की टीम ने एक रन से मैच जीता

संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। किला रोड स्थित गेम सिटी एरेना क्रिकेट मैदान में बृहस्पतिवार को जल निगम और एनडब्ल्यूएस की टीम के बीच मैच खेला गया। इस रोमांचक मैच में जल निगम की टीम ने एक रन से जीत हासिल की।टॉस जीतकर जल निगम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। इसमें विवेक ने 60 रन, एके ने 59 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में ओम और अजय ने एक-एक विकेट लिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी एनडब्ल्यूएस की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहित शर्मा ने 94 रन की पारी खेली। मयंक ने भी 36 रन बनाए। गेंदबाजी में अभिषेक, कासिम, मनीष ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच मयंक को गेम सिटी एरेना के महाप्रबंधक नलिन अग्रवाल ने सम्मानित किया।

#Run #Team #Wicket #Jal #Nigam #Match #Game #City #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: जल निगम की टीम ने एक रन से मैच जीता #Run #Team #Wicket #Jal #Nigam #Match #Game #City #VaranasiLiveNews