Etah News: जैथरा से फर्रुखाबाद की दूरी 71 किमी, साइनेज बोर्ड में सिर्फ 35
जैथरा। कस्बे में बरना रोड पर लगा पीडब्ल्यूडी का साइनेज बोर्ड लोगों को भ्रमित कर रहा है। इस बोर्ड पर कस्बे से फर्रुखाबाद की दूरी 35 किमी दर्शाई गई है जबकि वास्तविक दूरी 71 किमी है। बोर्ड पर दूरी देखकर यात्री भ्रमित हो रहे हैं। कस्बा निवासी ऋतिक राठौर ने बताया कि साइनेज बोर्ड के हिसाब से वह बाइक से फर्रुखाबाद जाने के लिए एक लीटर पेट्रोल भराकर गए। कायमगंज से आगे निकलकर बरझाला गांव पर पेट्रोल समाप्त हो गई। कस्बे के आशू यादव ने बताया कि बाहर के लोग अक्सर भ्रमित हो जाते हैं। पीडब्ल्यूडी को साइनेज बोर्ड पर दर्शाई गई दूरी सही करानी चाहिए ताकि लोगों को समस्या न हो। बोर्ड पर अंकित दूरी से लोग समय और ईंधन का गलत आकलन कर रहे हैं जिसका बाद में पछतावा होता है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ललित अग्रवाल ने बताया कि कहीं त्रुटि हुई है तो इसका सुधार कराया जाएगा।
#JaithraToFarrukhabadDistanceIs71Km #SignageBoardShowsOnly35Km #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:11 IST
Etah News: जैथरा से फर्रुखाबाद की दूरी 71 किमी, साइनेज बोर्ड में सिर्फ 35 #JaithraToFarrukhabadDistanceIs71Km #SignageBoardShowsOnly35Km #VaranasiLiveNews
