Jaisalmer News: बासनपीर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प, छतरी बनवा रहे लोगों पर पत्थर बरसाए, दो घायल

जिले के बासनपीर गांव में छतरी निर्माण के दौरान दो समुदायों के बीच तनाव और झड़प हो गई। इस दौरान एक समुदाय विशेष द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसमें जुंझार संघर्ष समिति के सदस्य गणपत सिंह नोडियाला और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार बासनपीर गांव में जुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और जुंझार पालीवाल जी की छतरियों का पुनर्निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया और पत्थरबाजी शुरू कर दी। घटना में कई गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचा है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल गणपत सिंह नोडियाला ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना के वक्त प्रशासन मौके पर मौजूद था लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की और मूकदर्शक बने रहे। गणपत सिंह ने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों ने महिलाओं और बच्चों को आगे कर पत्थरबाजी करवाई और प्रशासन बस देखता रहा। वहीं जैसलमेर एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया और स्थिति अब नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी में शामिल उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को डिटेन किया जा चुका है। मामले की जांच जारी है फिलहाल पुलिस गांव में शांति बनाए रखने के लिए लगातार गश्त कर रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

#CityStates #Jaisalmer #Rajasthan #JaisalmerNews #JaisalmerBasinpirVillageClash #CommunityClashInRajasthan #ChhatriReconstructionConflict #StonePeltingInJaisalmer #RajasthanNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaisalmer News: बासनपीर गांव में दो समुदायों के बीच झड़प, छतरी बनवा रहे लोगों पर पत्थर बरसाए, दो घायल #CityStates #Jaisalmer #Rajasthan #JaisalmerNews #JaisalmerBasinpirVillageClash #CommunityClashInRajasthan #ChhatriReconstructionConflict #StonePeltingInJaisalmer #RajasthanNews #VaranasiLiveNews