Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- न्यूनतम किराया बढ़ाकर सरकार ने गरीब लोगों पर बढ़ाया बोझ

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बसों के न्यूनतम किराए को दोगुना करने के सरकार के फैसले की निंदा करते हुए आमजन विरोधी कदम बताया है। उन्होंने कहा कि मध्य और गरीब परिवार के यात्रा का एकमात्र साधन ही सरकारी और निजी क्षेत्र की बसें हैं। उनके न्यूनतम किराए में दोगुना की वृद्धि करने से हर परिवार पर हर महीने कम से कम हजार रुपये से ज्यादा का बोझ आएगा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार की नाकामियों की वजह से पहले ही आम आदमी का जीना मुश्किल हुआ है। ऐसे में सरकार का या फैसला प्रदेश के गरीब और मध्यम वर्ग पर किसी आफत से कम नहीं है। सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए। यह फैसला हिमाचल के आम गरीब व्यक्ति के खिलाफ है। सुख की सरकार प्रदेश में विकास के सारे काम बंद कर चुकी है। रोजगार के सारे रास्ते छीन रही है और महंगाई बढ़ाकर लोगों का जीना मुश्किल कर रही है।

#CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpCabinetDecisionsToday #HpCabinetDecisions #HpCabinetDecisionsLiveUpdate #HpCabinetDecisionsNews #HimachalCabinetDecisions #HimachalBusFareHike #BusFareHikeHimachal #HpBusFareNews #JairamThakur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 11:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jairam Thakur: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले- न्यूनतम किराया बढ़ाकर सरकार ने गरीब लोगों पर बढ़ाया बोझ #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HpCabinetDecisionsToday #HpCabinetDecisions #HpCabinetDecisionsLiveUpdate #HpCabinetDecisionsNews #HimachalCabinetDecisions #HimachalBusFareHike #BusFareHikeHimachal #HpBusFareNews #JairamThakur #VaranasiLiveNews