Jaipur: कन्हैयालाल के परिवार को अब तक क्यों नहीं मिला न्याय? अमित शाह के राजस्थान दौरे पर गहलोत का निशाना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को राजस्थान के दौरे पर आए. उनके इस दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री औरवरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने निशाना साधा है। जयपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल का मुद्दा उठाया। इस दौरान उन्होंने गृहमंत्री से सवाल किया कि आखिर कन्हैयालाल के परिवार को अब तक न्याय क्यों नहीं मिल पाया है। गृहमंत्री ये बताए कन्हैयालाल के परिवार को कब मिलेगा न्याय: गहलोत गहलोत ने शुक्रवार को दिए एक बयान में उन्होंने कहा कि अमित शाह को अपनी “राजनीतिक चुप्पी” तोड़नी चाहिए। उन्हें यह बताना चाहिए कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा। जून 2022 में हुई थी कन्हैयालाल की हत्या बता दें कि जून 2022 में उदयपुर के हाथीपोल इलाके में कन्हैयालाल की उनकी दुकान पर दो युवकों ने कथित तौर पर इस्लाम के खिलाफ एक सोशल मीडिया पोस्ट का समर्थन करने के आरोप में बेरहमी से हत्या कर दी थी। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था। कन्हैयालाल का परिवार आज भी न्याय के मजबूर: पूर्व सीएम पूर्व सीएम गहलोत ने अपने बयान में कहा कि घटना की रात ही राजस्थान पुलिस से यह मामला राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया था, जो केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन काम करती है। ऐसे में जब मामला एनआईए के पास है, तो अब तक न्याय क्यों नहीं हुआ कन्हैयालाल का परिवार आज भी न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर क्यों है” बीजेपी ने कन्हैयालाल के परिवार के साथ किया धोखा: गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री ने चुनावों के दौरान कन्हैयालाल के परिवार को मुआवजे को लेकर भाजपा नेताओं पर “झूठ फैलाने” का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल के परिवार ने खुद स्पष्ट किया है कि उन्हें कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 50 लाख रुपये का मुआवजा और दोनों बेटों को सरकारी नौकरी दी गई थी, जो भाजपा नेताओं के दावों के विपरीत है। इसके साथ ही गहलोत ने इस मुद्दे पर राजस्थान की जनता को “गुमराह” करने के लिए भाजपा से माफी की मांग की। ये भी पढ़ें: सिरोही के गोयली में 1.82 करोड़ की लागत से बनेगा पीएचसी, पंचायती राज राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था का जवाब दें गृहमंत्री उन्होंने राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य में जबरन वसूली, यौन अपराधों और माफिया गतिविधियों में वृद्धि हुई है। भाषण देने के बजाय गृह मंत्री को राजस्थान में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवालों के जवाब देने चाहिए।
#CityStates #Rajasthan #Jaipur #AmitShah #AshokGehlot #KanhaiyaLalMurderCase #Udaipur #RajasthanVisit #Nia #DemandForJustice #Congress #Bjp #LawAndOrder #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 20:49 IST
Jaipur: कन्हैयालाल के परिवार को अब तक क्यों नहीं मिला न्याय? अमित शाह के राजस्थान दौरे पर गहलोत का निशाना #CityStates #Rajasthan #Jaipur #AmitShah #AshokGehlot #KanhaiyaLalMurderCase #Udaipur #RajasthanVisit #Nia #DemandForJustice #Congress #Bjp #LawAndOrder #VaranasiLiveNews
