Jaipur Rain:जयपुर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले 24 घंटे में और बारिश के आसार

राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह से ही झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश के चलते मौसम एकदम सुहाना और ठंडा हो गया है। कई इलाकों में तेज़ हवाओं के साथ रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बारिश के चलते सड़कें गीली, ट्रैफिक धीमा और कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। शहरवासियों ने बारिश का आनंद लेते हुए गर्म पकौड़े और चाय के साथ मौसम का लुत्फ उठाया।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में जयपुर सहित आसपास के जिलों में और बारिश की संभावना जताई है। ये भी पढें-Rajasthan Elections 2025:राजस्थान मेंपंचायत व निकाय चुनाव पर संशय:OBC आरक्षण और परिसीमन अब भी अधर में मौसम केंद्र ने जयपुर में आज तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अगले तीन-चार दिन जयपुर शहर और उसके आसपास माध्यम से तेज बारिश होने की संभावना जताई। हालांकि शनिवार को सरकारी दफ्तराें में अवकाश के चलते वाहनों की आवाजाही कुछ कम।इस बीच, नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जरूरी होने पर ही बाहर निकलें और जलभराव वाले क्षेत्रों से बचें। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में जयपुर में कई इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई है। इनमें माधोराजपुरा में 101 सेमी, फागी में 101 सेमी, चौमू में 99 सेमी, कालवाड़ में 92 सेमी, कोट खावदा में 72 सेमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा जमवारामगढ़, कानौता, बस्सी और चाकसू में भी मध्यम श्रेणी की वर्षा दर्ज की गई है।

#CityStates #Jaipur #JaipurRain #JaipurWeatherUpdate #HeavyRainJaipur #MonsoonInJaipur #JaipurRainToday #ImdForecastRajasthan #WaterloggingInJaipur #JaipurRainfallNews #RainAlertJaipur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Rain:जयपुर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, अगले 24 घंटे में और बारिश के आसार #CityStates #Jaipur #JaipurRain #JaipurWeatherUpdate #HeavyRainJaipur #MonsoonInJaipur #JaipurRainToday #ImdForecastRajasthan #WaterloggingInJaipur #JaipurRainfallNews #RainAlertJaipur #VaranasiLiveNews