Jaipur Flights: घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित, इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर डायवर्ट

उत्तर भारत में आए मौसम के तेज बदलाव का असर सड़क, रेल और हवाई यातायात पर नजर आ रहा है।घने कोहरे के कारण दमाम से लखनऊ आ रही फ्लायनास एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट XY-896 को सुरक्षा कारणों से जयपुर डायवर्ट करना पड़ा। यह फ्लाइट सुबह करीब 5:25 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरी। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार लखनऊ में अत्यधिक कम दृश्यता के चलते पायलट ने एहतियातन जयपुर में लैंडिंग का फैसला लिया। जयपुर पहुंचने के बाद यात्रियों को विमान के भीतर ही इंतजार करना पड़ा। मौसम में सुधार के बाद करीब चार घंटे बाद फ्लाइट को दोबारा लखनऊ के लिए रवाना किया गया।बुधवार को जयपुर पहुंचाने वाली कई उड़ाने अपने तय समय से देरी से पहुंची। इनमें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो सहित कई उड़ानें शामिल रहीं। जैसलमेर में घना कोहरा होने की वजह से जैसलमेर से जयपुर आने वाली इंडिगो उड़ान भी आज देरी से पहुंची है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयर अरेबिया की शाहजहां से जयपुर आने वाली उड़ान भी आज करीब 50 मिनट देरी से पहुंची। यह भी पढें-Bundi News:एसआईआर के बाद मतदाता सूची का प्रारूप जारी, 65,703 फॉर्म अप्राप्त, 39,752 मतदाता स्थानांतरित इंडिगो के बाद एयर इंडिया के संचालन में परेशानी दिल्ली–जयपुर रूट पर मंगलवार सुबह यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ऑपरेशनल कारणों का हवाला देते हुए दिल्ली–जयपुर और जयपुर–दिल्ली की दो फ्लाइट्स को आखिरी वक्त पर रद्द कर दिया, जिससे यात्रियों का शेड्यूल पूरी तरह बिगड़ गया। एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-2843, जो सुबह 5:50 बजे दिल्ली से रवाना होकर 7:00 बजे जयपुर पहुंचने वाली थी, को प्रस्थान से ठीक पहले रद्द कर दिया गया। इसके चलते दिल्ली से जयपुर आने वाले कई यात्रियों को असुविधा हुई। इसी तरह जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट IX-1289, जो सुबह 7:30 बजे उड़ान भरकर 8:35 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी, उसे भी ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल कर दिया गया। एयरलाइन की ओर से प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक फ्लाइट या रिफंड का विकल्प दिया गया है, लेकिन आखिरी समय में उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी देखी गई।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #DelhiJaipurFlights #AirIndiaExpress #FlightCancellation #JaipurAirport #DelhiAirport #OperationalReasons #AirTravelDisruption #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 17, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Flights: घने कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित, इंटरनेशनल फ्लाइट जयपुर डायवर्ट #CityStates #Jaipur #Rajasthan #DelhiJaipurFlights #AirIndiaExpress #FlightCancellation #JaipurAirport #DelhiAirport #OperationalReasons #AirTravelDisruption #VaranasiLiveNews