Jaipur Airport: जयपुर में विमान परिचालन में संकट, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में कई घंटों की देरी

राजस्थान में विमान संचालन में भारी गड़बड़ी बनी हुई है। गुरुवार को जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो और एयर इंडिया की तीन उड़ाने एन वक्त पर निरस्त कर दी गईं। वहीं शुक्रवार को भी विमानों के शेड्यूल में कई घंटों की देरी देखी जा रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाली व जाने वालीघरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में कई घंटों की देरी हो रही है। शाहजहा से जयपुर आने वाली उड़ान करीब 5 घंटे देरी से जयपुर पहुंची। इसे सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर जयपुर पहुंचना था जबकि यह करीब 6 घंटे देरी से चल रही है। इसी तरह दुबई से जयपुर आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी अपने तय समय से देरी से चल रही है। वहीं जयपुर से दुबई जाने वाली उड़ान भी अपने शेड्यूल टाइम से करीब करीब डेढ़ घंटा देरी से उड़ने की संभावना है। वहीं घरेलू उड़ानों में जयपुर से पूने और जयपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ाने भी अपने तय समय से देरी से चल रही हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को भी जयपुर एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन काफी गड़बड़ाया रहा था। इसमेंइंडिगो एयरलाइंस और एयर इंडिया की तीन फ्लाइट्स को आखिरी समय पर रद्द किए जाने से बड़ी संख्या में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा और एयरपोर्ट पर अव्यवस्था के हालात बन गए। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-7742, जो सुबह 5:50 बजे जयपुर से चंडीगढ़ के लिए रवाना होने वाली थी, पहले करीब ढाई घंटे की देरी से चली। इसके बाद एयरलाइन ने ऑपरेशनल कारण बताते हुए उड़ान को रद्द कर दिया। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, विमान की उपलब्धता न होने के कारण यह फैसला लिया गया। यह भी पढें-Nagaur News:डीडवाना में जबरन धर्मांतरण का बड़ा खुलासा, 2017 से चल रहा था लालच और झांसे का नेटवर्क वहीं एयर इंडिया की दिल्ली से सुबह 7:10 बजे जयपुर आने वाली फ्लाइट AI-1767 को भी अंतिम समय में रद्द कर दिया गया। इसके साथ ही जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-1834 को भी लास्ट मूवमेंट पर कैंसिल कर दिया गया। एयर इंडिया से जुड़े सूत्रों का कहना है कि दिल्ली से आने वाली फ्लाइट ऑपरेशनल कारणों से उड़ान नहीं भर सकी, जबकि जयपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट विमान की कमी के चलते रद्द करनी पड़ी।यात्रियों की शिकायत थी कि विमान कंपनियों की तरफ सेउन्हें आखिरी वक्त पर कैंसिलेशन की सूचना मिली, जिससे उनका पूरा यात्रा कार्यक्रम बिगड़ गया। कुछ यात्रियों ने एयरलाइन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई। हालांकि दोनों एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों और रिफंड की सुविधा देने की बात कही है, लेकिन बार-बार हो रहे आखिरी समय के कैंसिलेशन से जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं।

#CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurAirportFlightDelay #JaipurAirportCancelledFlights #IndigoAirlinesFlightCancellation #AirIndiaFlightCancelled #DomesticAndInternationalFlightDelays #JaipurAirportPassengerInconvenience #AirlineOperationDisruptionJaipur #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 08:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur Airport: जयपुर में विमान परिचालन में संकट, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों में कई घंटों की देरी #CityStates #Jaipur #Rajasthan #JaipurAirportFlightDelay #JaipurAirportCancelledFlights #IndigoAirlinesFlightCancellation #AirIndiaFlightCancelled #DomesticAndInternationalFlightDelays #JaipurAirportPassengerInconvenience #AirlineOperationDisruptionJaipur #VaranasiLiveNews