Agra News: जैन मुनियों ने सेवा प्रकल्पों को सराहा, जीव सेवा का दिया संदेश

आगरा। जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज और समकित सागर महाराज ने आगरा विकास मंच के पक्षी अस्पताल, दिव्यांग केंद्र और कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र समेत अन्य सेवा प्रकल्पों का निरीक्षण कर सराहना की। उन्होंने लोगों को मानव और जीवों की सेवा का संदेश दिया। रोशन मोहल्ला स्थित चिंतामणि पार्श्वनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर से विहार करते हुए कोठी मीना बाजार स्थित पक्षी घर में घायल जीव-जंतुओं के इलाज की व्यवस्था को देख उनका मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हुए मंगलाचरण सुनाया। यहां से जयपुर हाउस स्थित दिव्यांग केंद्र और कंप्यूटर केंद्र देखा। दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग और जरूरतमंदों को रोजगार के लिए कंप्यूटर ज्ञान निशुल्क देने के प्रयासों को सराहा। न्यू राजामंडी स्थित महावीर भवन पहुंचकर नवकार मंत्र और भक्तामर महामंत्र का अनुष्ठान कराया। जैन दादाबाड़ी पहुंचकर मुनियों ने पार्श्वनाथ भगवान के जन्म कल्याणक आयोजन के बारे में जाना। आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से सेवा प्रकल्पों की ऊर्जा मिली है। इस दौरान दुष्यंत जैन, श्रेयांश वेद, चिराग जैन, हर्षित कोठारी, रवि अग्रवाल, अंकित पाटनी, सुशील जैन, सुरेंद्र सोनी, कमलचंद जैन, संदेश जैन, राजेश सकलेचा, दुष्यंत जैन, केके कोठारी, प्रेम ललवानी, अनिल सकलेचा, आदिश बुरड, पंकज लोढ़ा आदि मौजूद रहे।

#JainMonksPraisedTheServiceProjectsAndGaveTheMessageOfServiceToLivingBeings #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: जैन मुनियों ने सेवा प्रकल्पों को सराहा, जीव सेवा का दिया संदेश #JainMonksPraisedTheServiceProjectsAndGaveTheMessageOfServiceToLivingBeings #VaranasiLiveNews