आखिर पैपराजी को देखते ही क्यों भड़क गए जैकी श्रॉफ? वीडियो वायरल, बोले- मुंह पर कैमरा ले आकर क्या करते हो

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के स्वास्थ्य को लेकर तरह-तरह की खबरें और वीडियोज दिखाने के लिए सितारे पैपराजी पर भड़क रहे हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ नेभी पैप्स पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। देखें वीडियो और जानें कि अभिनेता ने क्या कहा। जैकी श्रॉफ बोले- ऐसा नहीं करना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेता जैकी श्रॉफ एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। एक्टर ने जैसे ही पैपराजी को देखा, तो उन्होंने कहा, तुम लोग बहुत परेशान करते हो। किसी के यहां कुछ भी होता है, तो तुम ऐसा मत करना। समझ जाओ, अपने घर में कभी कुछ ऐसा होगा, तो कोई मुंह पे कैमरा लेकर आए तो अच्छा नहीं लगेगा ना। तो समझ जाओ, ऐसा नहीं करना। View this post on Instagram A post shared by TAHIR JASUS007 (@tahirjasus) नेटिजंस ने दी प्रतिक्रिया इस वीडियो के वायरल होते ही नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। एक यूजर ने कहा, समझाइए भिड़ू मैं क्या ही बोलूं। दूसरे यूजर ने कमेंट सेक्शन में बोला, जैकी सर बहुत ही अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा अन्य यूजर्स भी अभिनेता के इस व्यवहार की तारीफ कर रहे हैं। यह खबर भी पढ़ें:'हां मुझे पता है' करीना कपूर ने शेयर की सुबह वाली सेल्फी, फिल्म को लेकर खुद से पूछा खास सवाल सेलेब्स ने जताई नाराजगी बीते दिनों अभिनेता सनी देओल ने अपने घर के बाहर मौजूद पैपराजी पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने हाथ जोड़कर पैपराजी से कहा था कि तुम्हें शर्म नहीं आती। इसके अलावा निर्माता करण जौहर, निर्देशक मधुर भंडारकर और अभिनेत्री अमीषा पटेल ने दिन भर में अपने-अपने तरीके से पैपराजी के कल्चर को गलत ठहराया। इसके अलावा IFTDA के अध्यक्ष अशोक पंडित ने पैपराजी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। यह सभी कलाकार पैपराजी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि वो लगातार देओल परिवार की निजता का हनन करते आ रहे हैं। साथ ही आपको बताते चलें कि जया बच्चन ने भी पैप्स को खरीखोटी सुनाई थी।

#Bollywood #Entertainment #National #JackieShroff #JackieShroffViralVideo #JackieShroffAngryOnPaparazzi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 15:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आखिर पैपराजी को देखते ही क्यों भड़क गए जैकी श्रॉफ? वीडियो वायरल, बोले- मुंह पर कैमरा ले आकर क्या करते हो #Bollywood #Entertainment #National #JackieShroff #JackieShroffViralVideo #JackieShroffAngryOnPaparazzi #VaranasiLiveNews