Australian Open: चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर जैक ड्रेपर, पूरी फिटनेस के बाद वापसी पर नजर
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी जैक ड्रेपर चोट के चलते साल के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। यह टूर्नामेंट 18 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाना है। विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज 24 वर्षीय ड्रेपर विंबलडन के बाद से केवल एक ही मैच खेल पाए हैं। बायीं बांह की हड्डी में लगी चोट के कारण वह 2025 सत्र में अधिकांश टूर्नामेंटों से बाहर रहे हैं। सोशल मीडिया पर दी जानकारी ड्रेपर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा, 'दुर्भाग्य से मैंने और मेरी टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया न जाने का फैसला किया है। यह फैसला लेना बेहद मुश्किल था क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई ओपन हमारे खेल के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक है।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं चोट से उबरने के अंतिम चरण में हूं, लेकिन इतनी जल्दी पांच सेटों के मैच खेलने के लिए कोर्ट पर वापसी करना इस समय समझदारी भरा फैसला नहीं होगा।' गौरतलब है कि ड्रेपर ने अगस्त में अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर के मैच से नाम वापस ले लिया था, जिसके बाद वह पूरे सत्र में एक भी मुकाबला नहीं खेल सके। ऑस्ट्रेलियाई ओपन में ड्रेपर की गैरमौजूदगी से उनके प्रशंसकों को निराशा जरूर होगी, लेकिन खिलाड़ी की प्राथमिकता पूरी तरह से फिट होकर वापसी करने की है।
#Sports #National #JackDraper #AustralianOpen #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:08 IST
Australian Open: चोट के कारण ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर जैक ड्रेपर, पूरी फिटनेस के बाद वापसी पर नजर #Sports #National #JackDraper #AustralianOpen #VaranasiLiveNews
