Gurugram News: आईटीआई पास युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा उद्यमी सम्मान
गुरुग्राम।औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से आईटीआई से प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उद्यमी सम्मान योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत सफल उद्यम स्थापित करने वाले आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। आईटीआई गुरुग्राम के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक जिले में चयनित युवाओं को सम्मान दिया जाएगा। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उद्यमी को 10 हजार, द्वितीय को 7,500 व तृतीय को 5 हजार रुपये की राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आईटीआई प्रशिक्षित युवा 12 जनवरी 2026 तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गुरुग्राम की प्लेसमेंट शाखा में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं। संवाद
#ITIPassYouthWillGetEntrepreneurAwardForSelf-employment #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 17:40 IST
Gurugram News: आईटीआई पास युवाओं को स्वरोजगार के लिए मिलेगा उद्यमी सम्मान #ITIPassYouthWillGetEntrepreneurAwardForSelf-employment #VaranasiLiveNews
