Maharajganj News: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा का सेवन जरूरी
महराजगंज। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने रविवार को सर्वजन दवा सेवन अभियान का शुभारंभ नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया के संपूर्ण उन्मूलन के लिए दवा का सेवन जरूरी है। इस साल छह ब्लॉकों और एक शहरी क्षेत्र के लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए 1319 टीमें लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत घुघली, पनियरा, मिठौरा, रतनपुर, फरेंदा, सिसवा ब्लॉक महराजगंज शहरी क्षेत्र में अभियान चलेगा। सीएमओ ने कहा कि जिले के लोगों को फाइलेरिया से बचाने के लिए अभियान 28 अगस्त तक चलेगा। अभियान के तहत कुल 16.01 लाख लोगों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने कहा कि दवा सेवन से ही संक्रमण की चेन टूटेगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. नीरज कन्नौजिया, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्रीभागवत सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी निलोत्पल, अनिल चौरसिया, कौलेश्वर चौधरी मौजूद रहे। संवाद
#MaharajganjNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 10, 2025, 18:44 IST
Maharajganj News: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए दवा का सेवन जरूरी #MaharajganjNews #VaranasiLiveNews
