समाचार के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पहलू से अवगत होना जरूरी :

संवाद न्यूज एजेंसीरोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित मीडिया स्किल्स एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कार्यशाला में वरिष्ठ पत्रकार परवीन के मोदी ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। यहां अच्छा रिपोर्टर बनने के लिए पर्यवेक्षण एवं समालोचनात्मक दृष्टि, विश्लेषण क्षमता व प्रभावी संप्रेषण कला विकसित करने को अनिवार्य बताया गया। किसी भी समाचार के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पहलू से भी अवगत होने की आवश्यकता जताई गई। परवीन ने कहा कि अच्छा पत्रकार थिंकिंग पर्सन होता है। विद्यार्थियों को अध्ययनशील बनकर, लेखन क्षमता प्रभावी बनाकर, सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाकर अपने कॅरिअर का रास्ता प्रशस्त करना होगा। उन्होंने समाचार पत्र प्रकाशन प्रक्रिया, समाचार पत्र की आंतरिक संरचना व कार्य निष्पादन प्रणाली की जानकारी विद्यार्थियों को दी। विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने कहा कि विद्यार्थी यदि अनुशासित रहकर, लक्ष्य निर्धारण के साथ कड़ी मेहनत करें तो सफलता अवश्य प्राप्त होगी। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने किया। उन्होंने खबरों की दुनिया में फैक्ट चेकिंग पर विशेष ध्यान देने का परामर्श दिया। इस मौके पर डाॅ. सुमित सहरावत, डाॅ. संदीप, डाॅ. नवीन कुमार मौजूद रहे।

#ItIsImportantToBeAwareOfTheSocial #EconomicAndPoliticalAspectsOfNews. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 28, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




समाचार के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक पहलू से अवगत होना जरूरी : #ItIsImportantToBeAwareOfTheSocial #EconomicAndPoliticalAspectsOfNews. #VaranasiLiveNews