ISRO: अमेरिका की आधुनिक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजेगा इसरो, 24 दिसंबर को लॉन्च होगा मिशन

इसरो ने अंतरिक्ष के क्षेत्र में अपनी एक साख बनाई है, जिसके चलते दुनिया भर के देश अपने सैटेलाइट अब इसरो से लॉन्च कराते हैं। इसरो अब अमेरिकी कंपनी एएसटी स्पेस मोबाइल के अहम सैटेलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इसरो अपने आगामी एलवीएम3 एम6 मिशन के जरिए अमेरिकी कंपनी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 को 24 दिसंबर को लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन पर हाई स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड मिलेगा इस ऐतिहासिक मिशन के जरिए अमेरिकी कंपनी अपने अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष भेजेगा, जिसे दुनिया भर के स्मार्टफोन को सीधे हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड देने के लिए डिजाइन किया गया है। AST SpaceMobile पहला और एकमात्र स्पेस-बेस्ड सेलुलर ब्रॉडबैंड नेटवर्क बना रही है, जो सीधे स्मार्टफोन से एक्सेस किया जा सकता है और इसे कमर्शियल और सरकारी दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'हम लगभग छह अरब मोबाइल सब्सक्राइबर को होने वाली कनेक्टिविटी की कमी को खत्म करने और उन अरबों लोगों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने के मिशन पर हैं जो अभी भी कनेक्टेड नहीं हैं।' AST SpaceMobile ने सितंबर 2024 में पांच सैटेलाइट - ब्लू बर्ड 1-5 लॉन्च किए हैं, जो अमेरिका और कुछ अन्य देशों में लगातार इंटरनेट कवरेज देते हैं। अमेरिकी कंपनी ने अपने नेटवर्क सपोर्ट को बढ़ाने के लिए इसी तरह के सैटेलाइट लॉन्च करने की योजना बनाई है और दुनिया भर में 50 से ज़्यादा मोबाइल ऑपरेटरों के साथ पार्टनरशिप की है। अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल सैटेलाइट अब AST SpaceMobile अपने अगली पीढ़ी के कम्युनिकेशन सैटेलाइट, ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 से दुनिया भर के स्मार्टफोन को सीधे 24/7 हाई-स्पीड सेलुलर ब्रॉडबैंड देने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 सैटेलाइट में 223 m2 का फेज्ड एरे है, जो इसे लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात किया गया अब तक का सबसे बड़ा कमर्शियल कम्युनिकेशन सैटेलाइट बनाता है। ये भी पढ़ें-Bangladesh Unrest:'भारत का भविष्य', पड़ोसी देशों को लेकर पूर्व सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवणे ने कही बड़ी बात इसरे के अनुसार, यह मिशन न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड और AST SpaceMobile के बीच हुए समझौते के तहत एक कमर्शियल लॉन्च होगा। न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड बेंगलुरु में हेडक्वार्टर वाले ISRO की कमर्शियल शाखा है। ब्लू बर्ड ब्लॉक-2 मिशन एक सैटेलाइट के जरिए सीधे मोबाइल कनेक्टिविटी देने के लिए ग्लोबल लो अर्थ ऑर्बिट में तैनात किया जाएगा। इसरो ने कहा कि यह कॉन्स्टेलेशन किसी भी समय किसी भी व्यक्ति के लिए 4G और 5G वॉयस और वीडियो कॉल, टेक्स्ट, स्ट्रीमिंग और डेटा को सक्षम करेगा।

#IndiaNews #National #Isro #IsroLvm3 #AstSpacemobile #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 14:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ISRO: अमेरिका की आधुनिक सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजेगा इसरो, 24 दिसंबर को लॉन्च होगा मिशन #IndiaNews #National #Isro #IsroLvm3 #AstSpacemobile #VaranasiLiveNews