Vidisha News: आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड से पौधों की सिंचाई, नगर परिषद पर उठे सवाल
शमशाबाद नगर परिषद इन दिनों अपने एक फैसले को लेकर चर्चा में है। आपात स्थिति में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होने वाली फायर ब्रिगेड को अब पेड़-पौधों और घास में पानी देने के काम में लगाया जा रहा है। लाखों रुपये की लागत से खरीदी गई यह फायर ब्रिगेड इमरजेंसी के बजाय नियमित काम में उपयोग होने से सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के अनुसार, शमशाबाद नगर परिषद क्षेत्र में अमृत-2 योजना के तहत ठेकेदार द्वारा पौधरोपण और घास लगाने का कार्य कराया गया है। इन पौधों की सिंचाई के लिए ठेकेदार को नगर परिषद की फायर ब्रिगेड उपलब्ध कराई गई। इसके बदले नगर परिषद ने एक हजार रुपये की रसीद काटकर फायर ब्रिगेड का उपयोग कराया। फायर ब्रिगेड के इस तरह इस्तेमाल होने के बाद शहर में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब हजार रुपये देकर फायर ब्रिगेड किराए पर दी जा सकती है, तो फिर इसका उपयोग अन्य निजी या सिंचाई कार्यों में भी क्यों न किया जाए। लोगों को चिंता है कि यदि इसी दौरान कहीं आग लग जाए, तो आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड उपलब्ध होगी या नहीं। इस पूरे मामले पर शमशाबाद नगर परिषद के सीएमओ अनिल बिदुआ ने सफाई देते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड शासकीय कार्य के लिए उपलब्ध कराई गई है और यह कोई निजी उपयोग नहीं है। उनका कहना है कि अमृत-2 योजना के अंतर्गत किया जा रहा कार्य नगर परिषद का ही कार्य है, इसलिए इसमें सरकारी संसाधनों का उपयोग किया गया है। ये भी पढ़ें-Indore Diarrhea Outbreak:भागीरथपुरा में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ता भिड़े, तीन थानों की पुलिस ने संभाली स्थिति हालांकि, सवाल यह उठ रहा है कि जब पौधारोपण और रखरखाव का ठेका लगभग 35 लाख रुपये में दिया गया है, तो फिर सिंचाई की जिम्मेदारी भी उसी ठेकेदार की बनती है। ऐसे में सरकारी मशीनरी, खासकर आपात सेवाओं के लिए खरीदी गई फायर ब्रिगेड का इस तरह इस्तेमाल करना कितना उचित है, इस पर लोग जवाब मांग रहे हैं।
#CityStates #MadhyaPradesh #Vidisha #FireBrigade #Amrit-2Scheme #TreePlantation #IrrigationDispute #GovernmentResources #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 18:52 IST
Vidisha News: आग बुझाने वाली फायर ब्रिगेड से पौधों की सिंचाई, नगर परिषद पर उठे सवाल #CityStates #MadhyaPradesh #Vidisha #FireBrigade #Amrit-2Scheme #TreePlantation #IrrigationDispute #GovernmentResources #VaranasiLiveNews
