UP: नहर तटबंधों से खंभे हटाने के लिए फिर नोटिस भेजेगा सिंचाई विभाग, सिल्ट सफाई; बंधों की मरम्मत में हैं रोड़ा
जिले में कई स्थानों पर नहर तटबंधों पर बिजली निगम अपना खंभा लगा दिया है और बिजली की आपूर्ति कर रहा है। यह खंभे नहर की सिल्ट सफाई और बंधों की मरम्मत के दौरान रोड़ा बनते हैं। सिंचाई विभाग इनको हटाने के लिए विद्युत निगम को नोटिस जारी करने की तैयारी कर रहा है। शारदा सहायक खंड 23 और खंड 32 की जिले में 350 से अधिक रजबाहा और माइनरें हैं। इन रजबाहा और माइनरों की लंबाई 1872 किमी है। इससे किसान रबी और खरीफ सीजन में अपने फसलों की सिंचाई करते हैं। कई स्थानों पर विद्युत निगम ने नहरों पर अपने खंभे गाड़ दिए हैं। इसके कारण सिंचाई विभाग को हर साल नहरों की सिल्ट सफाई, बंधा मजबूती और पटरियों की मरम्मत में परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर साल मानसून खत्म होने के बाद नहरों की सिल्ट सफाई, बंधों की मरम्मत और अन्य रखरखाव का कार्य किया जाता है, ताकि किसानों को कोई समस्या न हो, लेकिन इन बिजली खंभों के कारण जेसीबी और श्रमिकों से कार्य कराने में परेशानी होती है। कई बार सफाई के दौरान सुरक्षा का खतरा भी बना रहता है।
#CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 22:28 IST
UP: नहर तटबंधों से खंभे हटाने के लिए फिर नोटिस भेजेगा सिंचाई विभाग, सिल्ट सफाई; बंधों की मरम्मत में हैं रोड़ा #CityStates #Azamgarh #Varanasi #AzamgarhNews #LatestNews #VaranasiLiveNews
